Almora News :बगैर बिजली का उपयोग किए ही उपभोक्ता के सही मीटर को खराब बताकर 34 हजार रुपये का थमा दिया बिल, जानिए पूरी खबर

0
ख़बर शेयर करें -

सल्ट में यूपीसीएल के एक उपभोक्ता ने आरोप लगाया कि बगैर बिजली का उपयोग किए ही उसके सही मीटर को खराब बताकर 34 हजार रुपये का बिल थमा दिया गया। उपभोक्ता ने इसका विरोध करते हुए बिल ठीक करने की गुहार लगाई तो यूपीसीएल के अधिकारियों ने उसके साथ अभद्रता की।

सल्ट के पीनाकोट निवासी प्रकाश बिष्ट ने कहा कि उसका परिवार लंबे समय से चंडीगढ़ रहता है। उसने अपने पैतृक मकान में बिजली का कनेक्शन लिया है। लंबे समय से घर में बिजली का उपयोग बंद है। घर लौटकर जब वह कनेक्शन कटवाने के लिए मीटर सहित एसडीओ कार्यालय पहुंचा तो मीटर खराब बताते हुए उसे 34,746 रुपये का बिल थमा दिया। बताया कि जब मीटर की जांच की गई तो वह सही मिला और रीडिंग भी बेहद कम निकली। उसने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:प्रदेश के तीन नए शहरों बागेश्वर, मसूरी व नैनीताल के लिए इसी माह शुरू होगी हवाई हेली सेवा

संबंधित व्यक्ति के घर में लगा मीटर बंदरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था, इस कारण आईडीएफ के अनुसार बिल बनाया गया था जो सही है। संबंधित उपभोक्ता ने ही कार्यालय पहुंचकर बेवजह विवाद किया। हमारी तरफ से कोई विवाद नहीं किया गया। सभी आरोप निराधार हैं। -तसनीब अनवर, एसडीओ, ऊर्जा निगमI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *