Almora News :जिला अस्पताल में एक मई से शुरू होगे सीटी स्कैन
मरीजों को सीटी स्कैन के लिए बेस और निजी अस्पतालों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगाने का काम पूरा हो गया है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक एक मई से सीटी स्कैन होने शुरू हो जाएंगे।
जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा देने के लिए लंबे समय से प्रयास चल रहे थे। फरवरी में अस्पताल को मशीन भी मिल गई थी, लेकिन कुछ पार्टों के नहीं होने से सीटी स्कैन शुरू नहीं हो सके थे। अब सीटी स्कैन के सभी उपकरण अस्पताल में पहुंच गए हैं। मशीन स्थापित करने का कार्य भी पूरा हो गया है। सीटी स्कैन करने के लिए डॉक्टरों और टेक्नीशियन को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। अस्पताल में सीटी स्कैन नहीं होने से मरीजों को बेस अस्पताल या निजी अस्पतालों की शरण लेनी पड़ती है। इसमें मरीजों का समय और पैसा दोनों खर्च होता है। जानकारी मुताबिक निजी अस्पतालों में मरीजों को सीटी स्कैन के लिए तीन से चार हजार रूपये खर्चने पड़ते हैं। खासकर इमरजेंसी के समय मरीजों की दिक्कतें और बढ़ जाती है। अब अस्पताल में ही सीटी स्कैन होने से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। मरीजों के समय और पैसे की इससे बचत होगी.