Weather Update :देश के कई हिस्सों में 13 से 15 अप्रैल तक गरज-चमक, बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है, जानिए कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम
मौसम विभाग ने अगले कई दिनों के लिए अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि देश के कई हिस्सों में 13 से 15 अप्रैल तक गरज-चमक, बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है।
शनिवार शाम देश के कुछ हिस्सों में वर्षा और तेज हवा से मौसम बदला। इससे तेज गर्मी से राहत मिली।
💠उत्तराखंड में भी मौसम ने करवट बदली
उत्तराखंड में भी मौसम ने करवट बदली। यहां भी अगले दो दिन पहाड़ों में आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं। हिमाचल में कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा के साथ आंधी चली। मौसम विभाग ने 72 घंटे में भारी ओलावृष्टि और वर्षा के साथ ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात की संभावना है। 50 किलोमीटर की गति से आंधी चलने की चेतावनी है।
💠अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते शनिवार अल्मोड़ा जिले में मौसम साफ रहा है और धूप खिली रही मौसम विभाग के अनुसार अल्मोड़ा में आ हल्के बादल छाए रहेंगे दोपहर बाद तेज हवाएं चलेंगे वर्षा के भी आसार हैं।