Almora News :पूर्व विधायक कैलाश शर्मा जी ने शक्ति केंद्र के अंतर्गत आने वाले बूथो के अध्यक्ष व शक्ति केंद्र संयोजक बूथो की टोली के साथ बैठक कर अजय टम्टा जी को भारी से भारी मतों से विजय बनाने का रखा लक्ष्य

0
ख़बर शेयर करें -

भारतीय जनता पार्टी के अल्मोड़ा विधानसभा प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक कैलाश शर्मा जी ने शक्ति केंद्र सिद्धपुर में एक बैठक कर शक्ति केंद्र के अंतर्गत आने वाले बूथो के अध्यक्ष व शक्ति केंद्र संयोजक बूथो की टोली तथा मंडल की टोली के साथ बैठक कर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा घोषित प्रत्याशी श्री अजय टम्टा जी को भारी से भारी मतों से विजय बनाने के लिए बूथ पर करणी कार्य से अवगत कराया तथा विधानसभा अल्मोड़ा से भी दस से पन्द्रह हजार वोटो से भीअधिक मतों से विजय बनाने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा। 

उन्होंने कहा प्रत्येक बूथ पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय टम्टा जी को विजय बनाने का लक्ष्य रखा है उन्होंने कहा हमारे देश के यशश्वी नरेन्द्र मोदी जी द्वारा तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चला जा चलाई जा रही हैं जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत छः हजार रुपया हर वर्ष किसान परिवारों को,अटल आयुष्मान योजना,खाद्य सुरक्षा योजना जिसमें गरीब परिवारों को निशुल्क राशन,जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल की व्यवस्था,उज्वला योजना के अन्तर्गत साल में तीन सैलेन्डर मुफ्त जैसे योजनाओं से आम जन मानस लाभान्वित हो रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:निकाय चुनाव के दिन 23 जनवरी को प्रदेश में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हवालबाग संजय बिष्ट,संचालन सुन्दर मटियानी व मनीष बिष्ट ने किया। बैठक में राजेन्द्र बिष्ट,जिला पंचायत सदस्य धामस प्रताप बिष्ट,किसान मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष गोविन्द बिष्ट,मंडल उपाध्यक्ष नंदन बिष्ट,कुन्दन बिष्ट,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र मेहता,मंडल मंत्री किसान मोर्चा सुनील नेगी,मंडल मंत्री युवा मोर्चा राजेन्द्र सिहं बिष्ट,जगत भटृ,शक्ति केन्द्र संयोजक गंगा सिहं ,धन सिहं ,रनजीत सिहं,बच्ची सिहं ,आनन्द सिहं ,नीरज नेगी,धन सिह ,पूरन नेगी,नीरज बिष्ट,सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *