Almora News :महिला कांग्रेस कार्यक्रताओं ने घर घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के पक्ष में मतदान की करी अपील
आज दिनांक 4 अप्रैल 2024 को महिला कांग्रेस कार्यक्रताओं ने मोहल्ला शैलाखोला, व पलटन बाजार में घर घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के पक्ष में मतदान की अपील की।
इस दौरान महिला कांग्रेस कार्यक्रताओं ने कांग्रेस पार्टी के एजेंडा में शामिल युवा न्याय,नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय, हिस्सेदारी न्याय आदि के बारे में उपस्थित जनता को प्रचार के दौरान जानकारी दी, इसके साथ ही उन्होंने कहा भाजपा सरकार के कुटनीतियो से जनता अब उग चुकी है इसका जवाब आने वाले 19 अप्रैल को जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर देगी । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी राधा विष्ट, प्रदेश सचिव लता तिवारी,जिला महामंत्री गीता मेहरा, लीला जोशी, जया जोशी, धीरा तिवारी, राधा राजपूत, धर्मा देवी विद्या देवी फेमिना खान आदि .