Almora News :विवेकानंद हिमालयी विकास केंद्र अल्मोड़ा व संस्कृति निदेशालय के तत्त्वाधान में सचिन मैरिज हॉल में होली की पूर्व संध्या के अवसर पर बैठकी व खड़ी होली का किया गया आयोजन

0
ख़बर शेयर करें -

विवेकानंद हिमालयी विकास केंद्र अल्मोड़ा  व संस्कृति निदेशालय के  तत्त्वाधान में सचिन मैरिज हॉल में होली की पूर्व संध्या के अवसर पर बैठकी व खड़ी होली का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर केंद्र के अध्यक्ष डॉ प्रेम प्रकाश ने कहा कि फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाई जाने वाली होली खुशियों व रंगों का त्योहार है। भारत के अलग अलग हिस्सों में इसे भिन्न भिन्न प्रकार से हर्ष व उल्लास से मनाई  जाती है। 

उत्तराखंड में कुमाऊं क्षेत्र में एक से दो महीने तक इस त्योहार को खुशी के साथ मनाया जाता है। संगीत सुरों के बीच बैठकी होली में भक्ति, शृंगार, संयोग, वियोग से भरे गीत गाने की परंपरा है। क्योंकि यहां के होली में आपको अलग- अलग तरीके के रंग देखने को मिलेंगे. इस होली में आपको होली की प्रमुख तीन विधाएं देखने को मिलती हैं. अल्मोड़ा की प्रसिद्ध होली काफी पुरानी बताई जाती है. कुमाऊं में पौष माह के पहले रविवार से होली का शुभारंभ हो जाता है. सबसे पहले बैठकी होली शुरू होती है, जिसमें आपको शास्त्रीय और कुमाऊंनी होली सुनने और देखने के लिए मिलती है. उसके बाद होली का धीरे-धीरे माहौल बनता है।. 

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें रविवार 29 जुलाई 2025

कार्यक्रम संयोजक श्री कस्तुबानन्द उप्रेती जी ने कहा शिवरात्रि के बाद महिलाओं की होली सुनने के लिए मिलती है. महिलाओं की टोली घर-घर जाकर लोगों के वहां होली गायन करती है, जिसमें बैठकी होली और स्वांग देखने को मिलते हैं. तीसरी होली में आपको खड़ी होली देखने को मिलती है. चीर बंधन के समय लोग खड़ी होली गाते हैं, जिसमें वे एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले में जाकर लोगों को होली की बधाई देते हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना,पर्वतीय क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की दी गई सलाह

इस अवसर पर प्रेरणा साह, आलेखा कपिल, गुरप्रीत कौर, नीलम बिष्ट, जिज्ञासा कांडपाल, अदिति भंडारी, अगम सिंह, वैभवी पांडेय, दिवस जोशी, दिशा जोशी, प्रार्थना सनवाल, कामाक्षी सनवाल, ज्योति जोशी, ज्योति मेहता, यामिनी धपोला,  देवानंद सरस्वती, भण्डारी , विवेकानंद केंद्र के अध्यक्ष, डॉ0 प्रेम प्रकाश पांडेय , संयोजक दीपक पांडेय, कृष्णा बिष्ट, खजान जोशी, हिमांशु परगाई सहित  अनेकों लोग उपस्थित रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *