Weather Update :अगले कुछ दिन पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा-बर्फबारी की संभावना,निचले इलाकों में झोंकेदार हवा चलने के आसार

उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में सूर्यदेव के तेवर तल्ख हो गए हैं। शुष्क मौसम में चटख धूप से पारा कुलांचे भरने लगा है। दून में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है।
जो कि इस वर्ष अब तक का सर्वाधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है, जिससे सुबह-शाम गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिन पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा-बर्फबारी हो सकती है। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें और निचले इलाकों में झोंकेदार हवा चलने के आसार हैं। दून में सुबह से चटख धूप खिली रही। चटख धूप के कारण दिन में तपिश बढ़ गई। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भी झोंकेदार हवाएं चलीं।
💠बदल सकता है मौसम का मिजाज
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले दो दिन प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदल सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में चोटियों पर हल्का हिमपात हो सकता है। आसपास के क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
💠झोंकेदार हवाएं चलने के हैं आसार
मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने और झोंकेदार हवाएं चलने के आसार हैं। हालांकि, अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है। बता दें कि पहाड़ों पर अभी भी बर्फ जमी हुई है। पर्यटक पहाड़ों पर बर्फ का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं।
💠अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते बुधवार अल्मोड़ा जिले में धूप के साथ-साथ बादल और हवाई भी रही अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः मौसम साफ रहेगा दिन भर धूप खीली रहेगी