Almora News :अल्मोड़ा पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल की गोली लगने से मौत
पुलिस लाइन में तैनात एक कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। आनन फानन में सिपाही को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
घटना आज सुबह की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक सिपाही ड्यूटी में तैनात था। इस दौरान संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से उसकी मौत हो गई। वहीं सूचना के बाद एसपी देवेंद्र पींचा समेत पुलिस के आला अधिकारी पुलिस लाइन घटनास्थल पहुंच चुके हैं।
💠सिपाही का नाम सुंदर शाही बताया जा रहा है। जो कपकोट बागेश्वर का निवासी बताया जा रहा है।
एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि घटना आज सुबह 6:10 बजे की है। उन्होंने बताया कि सिपाही को गोली लगी है या फिर उसने खुद को गोली मारी है। फिलहाल यह जांच का विषय है। फोरेंसिक टीम जांच कर रही है। मामले की पूरी जांच के बाद कुछ कहा जा सकता है।