Almora News :पिठ्ठू बैग में गांजा भरकर ले जा रहे 05 तस्कर गिरफ्तार,सात लाख से अधिक कीमत का 48.200 किग्रा गांजा बरामद

0
ख़बर शेयर करें -

एसएसपी अल्मोड़ा का स्पष्ट संदेश- सभ्य जनों से बैर नही, नशा तस्करों की खैर नही

सल्ट पुलिस टीम की सतर्कता से पिठ्ठू बैग में गांजा भरकर ले जा रहे 05 तस्कर गिरफ्तार

सात लाख से अधिक कीमत का 48.200 किग्रा गांजा बरामद

 श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने के उद्देश्य से जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों एवं एसओजी/एएनटीएफ टीम को नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वाले नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं। 

सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सल्ट श्री अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में सल्ट पुलिस टीम को दिनांक- 07/03/2024 को चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र कालीगांव से 200 मीटर आगे डोटियाल जाने वाली सड़क पर 05 युवक पीठ में पिठ्ठू बैग लगाकर आते हुए दिखाई दिए, पुलिस टीम को संदिग्धता प्रतीत हुई पाँचो युवकों को रोककर बैगों को चैक किया गया तो पाँचो युवकों के 05 पिट्ठू बैगों से कुल 48.200 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। जिस पर पाँचों युवकों को गिरफ्तार करते हुए,थाना सल्ट में अभियुक्तगणों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफ0आई0आर0 पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। अभियुक्तों ने बताया कि वह गांजा आस-पास के क्षेत्रों से इकट्ठा कर रामनगर को ले जा रहे थे,उनका इरादा ऊंचे दामों में बेचकर अधिक लाभ अर्जित करना था। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:राजस्व अर्जन में अल्मोड़ा डाक मंडल ने पूरे उत्तराखंड में प्रथम स्थान किया हासिल

💠गिरफ्तार अभियुक्त-

1-अजय कुमार  उम्र 27 वर्ष पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी ग्राम निजामगढ पतरामपुर थाना जसपुर जिला उधमसिंहनगर 

2. गौरव उम्र-19 वर्ष पुत्र वीर सिह निवासी उपरोक्त 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:स्वास्थ्य विभाग मिला अपना पहला फारेंसिक एक्सपर्ट,पूरे कुमाऊं को मिलेगा लाभ

3. अमन कुमार उम्र 19 वर्ष पुत्र सुरेश सिंह निवासी उपरोक्त

4. जिशान अंसारी उम्र 23 वर्ष पुत्र मौहम्मद अली निवासी पतरामपुर थाना जसपुर जिला उधमसिह नगर 

5. मो0 शौकीन उम्र 23 वर्ष पुत्र निजामुद्दीन निवासी उपरोक्त 

बरामदगी-

05 पिठ्ठू बैगों में कुल 48.200 किलोग्राम गाँजा।

कीमत- 7,23,000 रुपए 

💠थाना सल्ट पुलिस टीम

1. उ0नि0 श्री मनोज कुमार 

2. अपर उ0नि0 श्री मोहन चन्द्रा 

3. हे0कानि0 श्री चन्द्रपाल सिंह 

4. हे0कानि0 श्री दीपक कुमार 

5. हे0कानि0 श्री संजू कुमार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *