Haldwani News :हल्द्वानी हिंसा मामले में सीएम धामी ने लिया बड़ा एक्शन,14 उपद्रवियों को किया गया गिरफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी हिंसा मामले में CM धामी ने बड़ा एक्शन लिया है। CM ऑफिस ने एक्स पर पोस्ट के जरिए बताया कि आज, 17 फरवरी को 14 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया।

CM ऑफिस ने एक्स पर लिखा- ‘आज बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना के सम्बन्ध में CCTV के अवलोकन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर संलिप्त शेष उपद्रवियों में से 14 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया।’

पोस्ट में आगे लिखा गया- ‘अभी तक पुलिस कार्रवाई में कुल 58 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गई है। इस गिरफ्तारी में फैजान और शहजाद शामिल है, इन आरोपियों ने दंगे के दौरान गाड़ी में पेट्रोल डालकर थानाध्यक्ष मुखानी के सरकारी वाहन में आग लगाई थी।’

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:स्वास्थ्य विभाग मिला अपना पहला फारेंसिक एक्सपर्ट,पूरे कुमाऊं को मिलेगा लाभ

CM ऑफिस ने लिखा- ‘इस दौरान कुर्की किए गए 3 नामजद उपद्रवी भी गिरफ्तार किए गए, इनके पास पेट्रोल बम एवं लूटी गई मैगजीन और बनभूलपुरा मोमबत्ती फैक्ट्री के सामने इस्तेमाल 4 पेट्रोल बम बरामद किए गए।’

💠CM धामी ने दी थी चेतावनी

हल्द्वानी में हिंसा भड़काने वालों के CM धामी ने कड़ी चेतावनी दी है। CM धामी ने एक वीडियो जारी करके कहा है कि देवभूमि उत्तराखंड में अशांति फैलाने वालों पर ऐसी कार्रवाई करेंगे कि पीढ़ियां याद रखेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में थाना दन्या में हुआ,थाना दिवस का आयोजन दीपावली की बधाईयां देकर सुनी जन समस्याएं

आपको बता दें कि बनभूलपुरा में अवैध रूप से बनाए गए एक मदरसे को ढहाने के बाद आठ फरवरी को इलाके में हिंसा भड़क गई थी। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम के कर्मियों और पुलिस पर पथराव किया था और पेट्रोल बम फेंके थे जिसके कारण कई पुलिसकर्मियों को एक थाने में शरण लेनी पड़ी थी जिसे भीड़ ने बाद में आग के हवाले कर दिया था। पुलिस के अनुसार, इस हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई थी और पुलिस एवं पत्रकारों सहित 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *