Nainital News:प्रेम जाल में फंसाकर किशोरी को बनाया हवस का शिकार,फिर अश्लील वीडियो से किया ब्लैकमेल

0
ख़बर शेयर करें -

इंस्टाग्राम पर प्यार करना एक किशोरी को भारी पड़ गया।भवाली की रहने वाली एक किशोरी ने हल्द्वानी निवासी एक युवक पर इंस्टाग्राम पर दोस्ती और उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला दर्ज कराया है, मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 376 506 पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक भवाली कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि शहर के रामपुर रोड निवासी युवक से इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती हुई इसके बाद युवक ने उसको झांसे में लेकर हल्द्वानी बुलाया, जहां एक कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बुधवार 15 अक्टूबर 2025

बताया जा रहा कि आरोपी नाबालिग को झांसे में लेकर दुष्कर्म की अश्लील वीडियो बनाकर शादी करने के नाम पर उसको ब्लैकमेल कर उसके साथ लगातार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था, पीड़ित ने जब उससे शादी का दबाव बनाया तो उसे जान से मारने की धमकी देने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिले के नव नियुक्त जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कलैक्ट्रेट पंहुचकर अपना कार्यभार किया ग्रहण

यही नहीं आरोपी उसका अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने का धमकी भी दे रहा है, पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।पुलिस ने मामले की विवेचना की, जहां पुलिस टीम द्वारा आरोपी को रामपुर रोड से गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *