Weather Update :उत्तराखंड में मैदानी क्षेत्र में घने कोहरे से अभी राहत नहीं,वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में पाला बढ़ा रहा दुश्वारी

0
ख़बर शेयर करें -

पूस मास के गुजरने के साथ बादलों ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। इससे लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। वहीं, लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे किसानों की उम्मीद बढ़ गई है। ताकि, फसल को नुकसान न पहुंचे।

💠पूस मास को कड़ाके की ठंड के लिए जाना जाता है।

इस वर्ष भी सुबह शाम कड़ाके की ठंड पड़ी, लेकिन दिन में लगातार खिली धूप से लोगों को ज्यादा ठंड का एहसास नहीं हुआ। पूस मास जाने को है। अंतिम दिनों में मौसम ने करवट बदली है। शनिवार को सुबह से ही बादल छाए रहे। वहीं, घाटी वाले क्षेत्रों में कोहरे ने लोगों को परेशान किया। इससे तापमान तो गिरा ही, साथ ही लोग धूप के लिए तरस गए। दिन भर लोग ठंड से बेहाल रहे। ठंड बढ़ने के साथ बाजार में भी इसका असर देखने को मिला। अन्य दिनों की अपेक्षा बाजार में लोगों की आवाजाही कम रही। वहीं, पर्यटन स्थल बिनसर, कसारदेवी और जागेश्वर में भी पर्यटकों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा ने थाना भतरौजखान का किया वार्षिक निरीक्षण निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों को जल्द दुरुस्त करने के दिये निर्देश

जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी अनुसार शनिवार को अल्मोड़ा का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 01 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड के श्रद्धालुओं के लिए धामी सरकार ने प्रयागराज गए के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर

💠अल्मोड़ा में आज का मौसम

अल्मोड़ा में बीते शनिवार मौसम ने करवट ली जिले में सुबह से ही आसमान में बादल घिरे रहे और तापमान में भी गिरावट आई, जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सुबह शाम ठंड रहेगी और अपराहन आसमान में बादल छा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *