Almora News:कनिष्ठ अभियंता की परीक्षा शुरू,अल्मोड़ा में 462 ने दी यह परीक्षा

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की राज्य कनिष्ठ अभियंता की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। शनिवार को पहले दिन सामान्य हिन्दी और सामान्य अंग्रेजी की परीक्षाएं संपन्न हुई, जिसमें कुल 561 परीक्षार्थियों में 462 उपस्थित रहे।

🔹सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम 

नगर के दो केंद्रों में हुई परीक्षा सुबह-शाम दो पालियों में संपन्न कराई गई। पहली पाली में सामान्य हिन्दी की परीक्षा संपन्न हुई। इसमें कुल पंजीकृत 561 परीक्षार्थियों में से 462 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि दूसरी पाली में अंग्रेजी सामान्य में कुल 460 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा से पूर्व जिले के सभी केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये थे।

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani News :यूट्यूबर सौरव जोशी को दी परिवार सहित मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगे 2 करोड़ रुपयों की रंगदारी

🔹सेक्टर मजिस्ट्रेटों की निगरानी में परीक्षा हुई संपन्न

एसएसपी आरसी राजगुरु के निर्देश पर परीक्षार्थियों की परीक्षा से पूर्व डीएफएमडी व एचएचएमडी चेकिंग के बाद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी अंबा दत्त बलोदी ने बताया कि सभी केंद्रों में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की निगरानी में परीक्षा संपन्न कराई गई। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:गुरिल्ला संगठन के लोगों ने सीएम को भेजा ज्ञापन,दी चेतावनी मांगे पूरी ना होने पर सीएम आवास करेंगे कूच

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *