Haldwani News:हल्द्वानी में खनन कारोबारियों ने प्रदेश सरकार का फूंका पुतला, निकाला जाएगा कैंडल मार्च
गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के बैनर तले वाहन स्वामियों ने खनन कार्य में गलत नीतियों का विरोध करते हुए चार सूत्रीय मांगों को लेकर मोटाहल्दू में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया।
खनन वाहन स्वामियों ने बृहस्पतिवार शाम मोटाहल्दू में बैठक की। वक्ताओं ने कहा कि अपनी मांगों को मनाने के लिए अगर हमें अपने बच्चों को भी सड़क पर उतारना पड़े तो हम उतारेंगे। गौला मजदूर खनन उत्थान समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने बताया बैठक में तय हुआ है शनिवार को सभी 11 गेटों पर सरकार के खनन नीति और परिवहन नीति के विरोध में पुतला दहन किया जाएगा।
रविवार को हल्द्वानी बुद्ध पार्क में कैंडल मार्च निकाला जाएगा। इस दौरान महामंत्री जीवन कबडाल, इंदर नयाल, रमेश कांडपाल, राजेंद्र सिंह बिष्ट, पम्मी सैफी आदि रहे। उधर गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति का गौला खनन मजदूर उत्थान समिति में विलय करते राजेंद्र सिंह बिष्ट को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्ति किया गया