Uttarakhand News,:सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत में कई प्रोजेक्ट का भूमि पूजन कर इतने करोड़ रुपये की दी सौगात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत में लोगों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट को सौगात दी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि टनकपुर चंपावत में 55.90 करोड़ की लागत से बनने वाले रोडवेज बस टर्मिनल, डिपो वर्कशॉप बिल्डिंग, रीजनल वर्कशॉप बिल्डिंग एवं टायर शॉप के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।
🔹पर्यटन व रोजगार के मिलेंगे नए अवसर
इस अवसर पर क्षेत्र के विकास से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को चेक वितरित किए। टनकपुर बस अड्डे का लोकार्पण होने पर स्थानीय लोगों एवं पर्यटकों को कई सुविधाएं मिलेंगी, जिससे क्षेत्र में पर्यटन बढ़ेगा एवं रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।