Almora News:जल्द ही जिले के मेडिकल कॉलेज में बनेगा बर्न और ट्रामा सेंटर,चिकित्सा शिक्षा निदेशालय को भेजा गया प्रस्ताव

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा के साथ पिथौरागढ़, बागेश्वर जिले के लोगों के अच्छी खबर है। मेडिकल कॉलेज में अब जल्द ही बर्न और ट्रामा सेंटर स्थापित होगा।

🔹हायर सेंटर की लगानी पढ़ती थी दौड़ 

कॉलेज प्रबंधन ने इसके लिए चिकित्सा शिक्षा निदेशालय को प्रस्ताव भेज दिया है जिस पर जल्द ही मोहर लगेगी। ऐसे में आगजनी की घटना में घायल लोगों को दुर्घटना में घायल गंभीर मरीजों को उपचार के लिए मैदानी क्षेत्रों की दौड़ नहीं लगानी होगी।जिले के किसी भी अस्पताल में अब तक बर्न वार्ड स्थापित नहीं है और आगजनी की घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए मैदानी क्षेत्रों के अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। जिले में ट्रामा सेंटर न होने से दुर्घटना में घायल गंभीर मरीज हायर सेंटर की दौड़ लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में थाना दन्या में हुआ,थाना दिवस का आयोजन दीपावली की बधाईयां देकर सुनी जन समस्याएं

🔹प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने की उम्मीद 

अब मेडिकल कॉलेज ऐसे मरीजों को राहत पहुंचाएगा, इसकी पहल शुरू हो गई है। जल्द मेडिकल कॉलेज में बर्न वार्ड के साथ ही ट्रामा सेंटर स्थापित होगा। इसका प्रस्ताव कॉलेज प्रबंधन ने भेज दिया है। प्रबंधन के मुताबिक जल्द प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने की उम्मीद है और यहां ये सुविधाएं उपलब्ध होंगी। 

🔹सुपर स्पेशियलिटी विभाग भी होगा संचालित

मेडिकल कॉलेज में एमआरआई औ सिटी स्कैन मशीन स्थापित की गई हैं। यहां क्रिटिकल केयर सेंटर को भी स्वीकृति मिली है। एमआरआई और सीटी स्कैन रिपोर्ट की जांच के लिए अब भी कॉलेज प्रबंधन को ऑनलाइन सहारा लेना पड़ रहा है। ऐसे में कॉलेज प्रबंधन ने यहां सुपर स्पेशियलिटी विभाग संचालित करने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें शनिवार 18 अक्टूबर 2025

🔹स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने का प्रयास

यहां न्यूरो, प्लास्टिक और कार्डियक सर्जन की तैनाती होगी। मरीजों को स्थानीय स्तर पर इलाज मिलेगा और उन्हें हल्द्वानी, बरेली की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। मेडिकल कॉलेज में बर्न वार्ड और ट्रामा सेंटर के साथ ही सुपर स्पेशियलिटी विभाग संचालित करने की योजना है, इस पर काम शुरू हो चुका है। मेडिकल कॉलेज में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रो. सीपी भैंसोड़ा, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *