Uttrakhand News :उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड 24 बड़े बकाएदारों की बंधक संपत्तियों की करेगा नीलामी,करीब 176.69 करोड़ रुपए से अधिक है बकाया

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड 24 बड़े बकाएदारों की बंधक संपत्तियों की नीलामी करेगा. सबसे पहले 21 नवंबर को महाकालेश्वर एसोसिएट शाखा हल्द्वानी के संपत्ति की नीलामी की जाएगी.

💠इसके बाद 27 नवंबर को बिग बैग फूड कन्सोर्टियम काशीपुर की संपत्ति की नीलामी की कार्रवाई होगी.

देहरादूनः उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड ने हल्द्वानी बैंक की सभी 15 शाखाओं से दिए गए लोन व्यवसाय की प्रगति, ऋण वितरण, एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग एसेट) और वसूली को लेकर समीक्षा बैठक की गई. शनिवार को प्रबंध निदेशक मान सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक के दौरान बैंक कार्य व्यवसाय और साल 2023-24 के आगामी त्रैमास में बैंक व्यवसाय को बढ़ाने और एनपीए ऋणों की वसूली की समीक्षा की गई.

यह भी पढ़ें 👉  National News :भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 09 ठिकानों पर किया हमला, आतंकी ठिकाने ध्वस्त, 30 मरे, 55 घायल

💠इस दौरान सभी शाखा प्रबंधकों को एनपीए वसूली और नीलामी की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. 

जिसके चलते निर्णय लिया गया कि, जो 24 बड़े बकायेदार चिन्हित किए गए हैं. उनके बंधक संपत्तियों की नीलामी की जाएगी. दरअसल, इन 24 बकायेदारों का करीब 176.69 करोड़ रुपए का बकाया है. हालांकि, इन सभी के खिलाफ बैंक की ओर से कई बार नियमानुसार कार्रवाई की गई. लेकिन उसके बाद भी इनके द्वारा लोन का भुगतान न करने पर अब नीलामी का निर्णय लिया गया है.

💠पहले चरण के तहत 21 नवंबर को महाकालेश्वर एसोसिएट शाखा हल्द्वानी के संपत्ति की नीलामी की जाएगी. 

महाकालेश्वर एसोसिएट शाखा का 7 करोड़ 51 लाख का बकाया है. इसी क्रम में 27 नवंबर को बिग बैग फूड कन्सोर्टियम काशीपुर की संपत्ति की नीलामी की कार्रवाई गतिमान की जाएगी. बिग बैग फूड काशीपुर का 2 करोड़ 13 लाख की राशि बकाया है.

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:11 मई को आयोजित की जाएगी लोअर पीसीएस की परीक्षा

बैठक के दौरान प्रबंध निदेशक मान सिंह सैनी और महाप्रबंधक दीपक कुमार ने निर्देश दिए कि इन 24 बड़े बकायादारों पर कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, चिन्हित 24 बकायदारों को उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड की ओर से कई बार नोटिस दिए जा चुके हैं. बावजूद इसके ना तो नोटिस जा जवाब दिया गया और न ही भुगतान किया गया. इस कारण फिलहाल बैंक ने इन सभी 24 बड़े बकायेदारों के संपत्तियों की नीलामी करने का फैसला लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *