Almora News:ओमान ग्रैंड प्रिक्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में चिराग सेन ने जीते दो स्वर्ण पदक

0
ख़बर शेयर करें -

ओमान में आयोजित ओमान ग्रैंड प्रिक्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में अल्मोड़ा के चिराग सेन ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए एकल और मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया।

पुरुष एकल में अल्मोड़ा के चिराग सेन ने भारत के ही सिद्धार्थ प्रताप सिंह को सीधे सेटों में 21-17, 21-18 से पराजित किया। मिश्रित युगल के फाइनल में चिराग और जनानी की जोड़ी ने इंडोनेशिया की जोड़ी विल्दान और मेलानी को आसानी से 21-9, 21-16 से हराकर स्वर्ण पदक जीते।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें सोमवार 20 अक्टूबर 2025

वहीं पुरुष युगल के सेमीफाइनल मुकाबले में चिराग सेन और ध्रुव रावत की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल मैच में इंडोनेशिया की जोड़ी कुश्वांतो और पॉल की जोड़ी से 18-21, 16-21 से हार का शामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिले के नव नियुक्त जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कलैक्ट्रेट पंहुचकर अपना कार्यभार किया ग्रहण

उत्तरांचल बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, गोकुल सिंह मेहता, राकेश जायसवाल, डॉ. संतोष बिष्ट, डीके जोशी ने खुशी जताई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *