Uttrakhand News :यहा टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग,तीन कर्मचारियों की हुई मौत

0
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में दीपावली की रात आग लगने की खबर सामने आई है.टेंट हाउस के गोदाम में आग लगने से तीन कर्मचारियों की मौत हो गई. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया.

💠हल्द्वानी में टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग

हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र के कालाढूंगी रोड स्थित कुमाऊं टेंट हाउस के गोदाम में दीपावली के रात आग लगने से दर्दनाक हादसा हुआ है. टेंट हाउस के गोदाम में सो रहे तीन कर्मचारियों की जलकर मौके पर मौत हो गई. जबकि टेंट हाउस का सारा सामान जलकर राख हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा जनपद में नवागत अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा ने गत दिवस अपना कार्यभार किया गृहण

💠तीन लोग भागने में हुए कामयाब 

एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि घटना रात करीब 12 बजे के आसपास की है. जहां कालाढूंगी रोड स्थित कुमाऊं टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग लग गई. टेंट हाउस के गोदाम में छह कर्मचारी सो रहे थे, जिसमें से तीन ने भागकर जान बचा ली और आग की चपेट में आने से तीन कर्मचारियों की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया. आग से टेंट हाउस का सामान जलकर राख हो गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है, फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बुधवार 15 अक्टूबर 2025

💠क्या कह रहे जिम्मेदार

सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने बताया कि गोदाम के अंदर ताला लगा हुआ था, जिसके चलते कर्मचारी भाग नहीं सके. आग बीती रात करीब 12 बजे के आसपास लगी और सुबह चार बजे आग पर काबू पाया गया. वहीं मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है,पुलिस लोगों से पूछताछ कर मृतकों की शिनाख्त करने में जुट गई है. साथ ही टेंट हाउस स्वामी से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *