Uttrakhand News :बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या ने बनाया नया रिकार्ड,कपाट बंद होने से पहले ही पार हो चुका है आंकड़ा

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में इस बार श्रद्धालुओं की संख्या नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। गंगोत्री, यमुनोत्री व केदारनाथ धाम के बाद अब बदरीनाथ धाम में भी श्रद्धालुओं की संख्या ने नया रिकार्ड बनाया है।

💠विगत वर्ष बदरीनाथ धाम में सर्वाधिक 17 लाख 63 हजार 549 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए थे। जबकि इस वर्ष कपाट बंद होने से पहले ही यह आंकड़ा पार हो चुका है।
💠इस वर्ष चार अक्टूबर को ही चारधाम यात्रा में यह रिकार्ड टूट गया था।
चारधाम यात्रा के अब तक के इतिहास में बीते साल वर्ष 2022 में सर्वाधिक संख्या में 46 लाख 27 हजार 292 तीर्थयात्री चारधाम यात्रा पर पहुंचे थे। जबकि इस वर्ष चार अक्टूबर को ही चारधाम यात्रा में यह रिकार्ड टूट गया था। धामों की बात करें तो सबसे पहले गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या ने नए कीर्तिमान बनाए। जबकि केदारनाथ धाम में सात अक्टूबर को विगत वर्ष की सर्वाधिक संख्या 1563275 का रिकार्ड पीछे छूट गया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:हादसों से बचाव के लिए अब बच्चों को पढ़ाया जाएगा सुरक्षा का पाठ,9वीं से 12वीं के लिए पुस्तके भी कराई जा रही है तैयार

💠अब बदरीनाथ धाम में भी गत वर्ष तीर्थयात्रियों की सर्वाधिक संख्या 1763549 का रिकार्ड पीछे छूट गया है।

बीते पांच नवंबर को यह आंकड़ा पार हो गया था। इस वर्ष अब तक श्रद्धालुओं की संख्या 1778286 हो चुकी है, जो एक नए कीर्तिमान की ओर बढ़ रहा है। वहीं, हेमकुंड साहिब के इस वर्ष कपाट बंद हो चुके हैं। इस वर्ष हेमकुंड साहिब में वर्ष 2022 की तुलना में 12801 श्रद्धालु कम पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा में मल्ला महल में लगाया गया विधिक स्टाल

14 नवंबर को गंगोत्री, 15 नवंबर को यमुनोत्री व केदारनाथ तथा 18 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो रहे हैं। अभी तक 55.40 लाख तीर्थयात्री चारधाम व हेमकुंड साहिब के दर्शन कर चुके हैं। अब कपाट बंद होने तक यह आंकड़ा 56 लाख के पार पहुंचने की उम्मीद है।

💠धाम, तीर्थयात्रियों की संख्या 2022, इस वर्ष का आंकड़ा

यमुनोत्री, 624516, 734110

गंगोत्री, 485688, 902656

केदारनाथ, 1563275, 1948311

बदरीनाथ, 1763549, 1778286

हेमकुंड साहिब, 190264, 177463

कुल संख्या, 4627292, 5540826

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *