Uttarakhand News: पहाड़ में गुलदार के आतंक से सहमे लोग,मुनस्यारी से गंगोलीहाट तक खौफ

ख़बर शेयर करें -

प्रदेश के पहाड़ी इलाको में  गुलदार का आतंक कम नहीं हो पा रहा है। मुनस्यारी से लेकर गंगोलीहाट तक गुलदार की दहशत से लोग सहमे हुए हैं। मुनस्यारी में दो गुलदार दिखने से लोगों में खौफ है।पिछले 10 दिनों से जनपद के अलग- अलग हिस्सों में गुलदार काफी सक्रिय है।

🔹शाम होते ही गुलदार टहलते हुए आ रहे नजर

गंगोलीहाट के कोठेरा में एक दो साल दो माह के मासूम को गुलदार ने सोमवार को घर के आंगन से उठाकर मार डाला। इस घटना के बाद से अब लोग स्वयं की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए हैं। मुनस्यारी थल सड़क में रोज गुलदार दिख रहा है। मंगलवार की सायं बेटुली खोला व कालामुनी के समीप दो गुलदार टहलते हुए नजर आए।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा ने क्वारब का किया औचक निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

🔹अंधेरा होने से पहले ही घर में रहने को मजबूर 

कौसानी से यहां आए सोमनाथ ने बताया कि इससे वे काफी घबरा गए। काफी देर तक एक गुलदार सड़क पर बैठा रहा। इस दौरान सभी अपने वाहन में दुबके रहे। बाद में उसके किसी तरह सड़क से नीचे की तरफ जाने से उन्होंने राहत ली। डीडीहाट के साथ ही जोशा, जमतड़ी, क्वीतड़, पीपली क्षेत्र में भी गुलदार का कई गांवों में आतंक है। यहां भी लोगों को गुलदार के भय के कारण अंधेरा होने से पहले ही घर में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है।