Uttrakhand News :उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़,बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के करेंगे दर्शन

ख़बर शेयर करें -

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल यानी गुरुवार को उत्तराखंड का दौरा पर रहेंगे. इस दौरान उपराष्ट्रपति 26 27 अक्टूबर को कई कार्यक्रम में शामिल होंगे. आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद यह उनका उत्तराखंड का पहला दौरा है.

इस यात्रा के दौरान वह गंगोत्री, केदारनाथ बद्रीनाथ धाम के जाएंगे. उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान में कंट्री लेड इनिशिएटिव (सीएलआई) के समापन समारोह को संबोधित भी करेंगे.

💠उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम का शेड्यूल क्या है?

उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम के मुताबिक, 26 अक्टूबर को उपराष्ट्रपति सबसे पहले गंगोत्री जाएंगे फिर अगले दिन केदारनाथ धाम बद्रीनाथ धाम के दर्शन करेंगे. इसके बाद 27 अक्टूबर को उपराष्ट्रपति धनखड़ वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में पर्यावरण, वन जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा आयोजित कंट्री लेड इनिशिएटिव (CLI) के समापन समारोह को संबोधित करेंगे. इस यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति राजभवन, देहरादून भी जाएंगे. वहीं यह भी खबर सामने आ रही है कि राज्य के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरुमीत सिंह भी राष्ट्रपति के साथ कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें मंगलवार 8 जुलाई 2025

💠सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम

उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन कई जगहों को निरक्षण कर चुका है. जहां पर उपराष्ट्रपति का कार्यक्रम है, वहां सुरक्षा को लेक पुख्ता इंताजम किए गए हैं. आपको बता दें कि उनकी सुरक्षा के मद्दे नजर रखते हुए हर्षिल हेलीपैड से उतरकर सड़क मार्ग से गंगोत्री जाने का संभवना है.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिले के सरकारी अस्पतालों में लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे 15 डॉक्टरों के खिलाफ अब होगी कार्रवाई

💠दो हफ्ते पहले सीएम योगी ने टेका था माथा

कुछ हफ्ते पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बद्रीनाथ केदारनाथ धाम का दौरे पर गए थे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया था. इस दौरान सीएम ने भगवान बद्री महाराज केदारनाथ की पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही वह चीन से सटे इलाकों में गए वहां सेना के जवानों से भी मुलाकात की.