Uttrakhand News :मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल को मिला सिल्वर बटन,धामी ने कहा प्लेटफार्म सूचनाओं के आदान-प्रदान के साथ ही प्रचार-प्रसार का सबसे बेहतर माध्यम

ख़बर शेयर करें -

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूबर द्वारा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल को सिल्वर बटन प्रदान किया गया। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने मुख्यमंत्री धामी को यूट्यूब से प्राप्त उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल का प्रमाण पत्र भेंट किया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म सूचनाओं के आदान-प्रदान के साथ ही प्रचार-प्रसार का सबसे बेहतर माध्यम है। इस दौरान उन्होंने सरकार की प्राथमिकता है कि हर नागरिक तक योजनाओं को पहुंचाया जाए। इसके लिए उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश भी जारी किए।

यह भी पढ़ें 👉  International News:अमेरिकी हाउस ऑफ रेप्रेसेंटेटिव ने अंतिम समय में गवर्नमेंट शटडाउन से बचाने में की कामयाबी हासिल,सदन में पारित हुआ फंडिंग बिल

सीएम धामी ने कहा कि सरकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु सोशल मीडिया का बेहतर प्रयोग किया जा सकता है। इसके लिए उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी करते हुए कहा, सरकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सरकारी विभागों को पारंपरिक प्रचार के तरीकों के साथ-साथ ही सोशल मीडिया का भी उपयोग करने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देंशन में वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ जारी अल्मोड़ा पुलिस के थाना देघाट ने पोक्सो एक्ट से संबंधित 5000 रुपये के ईनामी वांटेड अभियुक्त को किया गिरफ्तार

क्योंकि, सोशल मीडिया प्लेटफार्म सूचनाओं के आदान प्रदान के साथ ही प्रचार प्रसार का सबसे बेहतर माध्यम है। इस दौरान सीएम धामी ने मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 3 करोड़ रुपए की स्वीकृत प्रदान की। यह धनराशि निदेशक अल्प संख्यक कल्याण विभाग को उपलब्ध करा दी गई है।