Uttarakhand News:पर्यटकों के लिए 31 अक्तूबर को बंद कर दी जाएगी फूलो की घाटी,सैलानी अगले ही साल कर पाएंगे दीदार

ख़बर शेयर करें -

विश्व धरोहर फूलों की घाटी में पिछले दो दिनों में कोई पर्यटक नहीं पहुंचा है। सोमवार को हुई बर्फबारी के कारण यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे पर्यटकों ने घाटी का रुख नहीं किया है।

🔹दो दिन से नहीं पहुंचे पर्यटक

फूलों की घाटी 31 अक्तूबर को पर्यटकों के लिए बंद कर दी जाएगी। सोमवार को यहां करीब दो इंच तक बर्फ गिरी। बर्फबारी के बाद से यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिससे यहां पर्यटक नहीं आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:2 मई को खोल दिए जाएंगे केदारनाथ धाम के कपाट, गाइडलाइन जारी

🔹इस साल 13 हजार से ज्यादा ने किया दीदार

घाटी में अभी तक 13,040 पर्यटक फूलों की घाटी का दीदार करने पहुंच चुके हैं। फूलों की घाटी के वनक्षेत्राधिकारी गौरव नेगी ने बताया कि सोमवार को बर्फबारी होने से यहां पर्यटकों की संख्या शून्य रही। दो दिन से घाटी में कोई पर्यटक नहीं पहुंचा है। यहां ठंड भी काफी बढ़ गई है। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे का सरकार और सिस्टम पर तीखा प्रहार,उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल,

🔹घाटी में आने वाले पर्यटकों के चार सालों का आंकड़ा

वर्ष भारतीय विदेशी कुल

2019 16904 644 17548

2020 906 10 916

2021 9389 15 9404

2022 20547 280 20827