Nainital News:खैरना में अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, ड्राइवर की मौत

ख़बर शेयर करें -

यहां एक दर्दनाक हादसे में एक वाहन खाई में गिर गया। ड्राइवर की मौत हो गई है। सूचना के बाद एसडीआरएफ ने शव को बरामद किया।

🔹सोमवार देर रात की है घटना 

16 अक्टूबर की देर रात पुलिस चौकी खैरना के माध्यम से एसडीआरएफ को सूचना मिली कि काकड़ीघाट के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना मिलते ही पोस्ट खैरना से एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:आगामी 13 दिसम्बर, 2025 को जनपद अल्मोड़ा के सभी न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया जा रहा है आयोजन

🔹चालक ने मौके पर तोड़ा दम 

एसडीआरएफ टीम रात के घनघोर अंधेरे और दुर्गम परिस्थितियों में वैकल्पिक मार्ग से होते हुए शव तक पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शव को मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:काफी समय से फरार चल रहे एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित 01 वारंटी को सल्ट पुलिस ने काशीपुर, ऊधमसिंहनगर से किया गिरफ्तार

वाहन काकड़ीघाट के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलटते हुए लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। वाहन में सिर्फ चालक ही सवार था जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी।