Uttarakhand News :बर्फबारी के बीच केदारनाथ पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस, दर्शन कर लिया आशीर्वाद

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में बर्फबारी के बीच प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस ने बाबा केदार के दर्शन किए।उन्हें देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ लगी रही।किसी तरह पुलिस प्रशासन ने जैकलिन फर्नांडीस को बाबा केदार के दर्शन करवाए। फिल्म अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस ने अपने प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।

🔹केदारनाथ में जैकलिन फर्नांडीस

बता दें कि चारधाम में शुमार केदारनाथ धाम में दो दिनों से रुक- रुककर बर्फबारी हो रही है। इसके बावजूद सोमवार को बर्फबारी की परवाह किए बिना फेमस एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस भगवान केदारनाथ के दर्शन करने केदारपुरी पहुंचीं। खास बात ये रही है मौसम की चुनौतियों के बीच जैकलिन हेलीकॉप्टर के जरिए केदारनाथ धाम पहुंचीं। जहां जैकलिन फर्नांडीस ने बाबा केदार के दर्शन उनका आशीर्वाद लिया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में प्रभारी इन्टरसैप्टर ने यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर 40 चालकों के विरुद्ध ताबड़तोड कार्यवाही वाहन में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर 01 चालक के विरुद्ध कोर्ट के चालान की कार्यवाही

🔹बाबा केदार के दर्शन कर अभिभूत नजर आईं जैकलिन केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव एवं बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस का स्वागत किया।इसके बाद जैकलिन ने बाबा केदार के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि बाबा केदार के दर्शन से वो अभिभूत हैं। मंदिर समिति कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस को भगवान केदारनाथ का प्रसाद और रुद्राक्ष की माला भेंट की।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :दिल्ली में उत्तराखंड की 288 बसों के प्रवेश पर लगी रोक,41 वॉल्वो बसें भी शामिल

🔹केदारनाथ पहुंच रहे सेलिब्रिटी

गौर हो कि बीती 13 अक्टूबर को अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने भी केदारनाथ धाम पहुंचकर पूजा अर्चना की थी।इसके बाद उन्होंने बदरीनाथ धाम जाकर भी बदरी विशाल के दर्शन किए।इस मौके पर बदरी केदार मंदिर समिति ने रानी मुखर्जी को प्रसाद भेंट कर स्वागत किया था। इससे पहले 11 अक्टूबर को पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने बाबा केदार के दर पर मत्था टेका था।जबकि, उससे पहले 3 अक्टूबर को क्रिकेटर ऋषभ पंत ने भी बाबा के दर्शन किए थे।