बगेश्वर जनपद में 81 अमृत सरोवर पर इस सप्ताह कार्य प्रारम्भ होगा

0
ख़बर शेयर करें -

 

बागेश्वर: प्रभारी जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मिशन अमृत सरोवर कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। जिसमें जनपद में कुल चयनित 81 अमृत सरोवर की कार्ययोजना का अनुमोदन करते हुये इसी सप्ताह कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश

 

 

दिये गये तथा योजना के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु जनपद स्तरीय समिति का भी गठन किया गया। चयनित कार्ययोजना में से जो सरोवर वन विभाग की भूमि में आते है, उनका क्रियान्वयन विभाग द्वारा किया जाय अथवा उन कार्याे को कराये जाने हेतु सम्बन्धित विभाग को एन0ओ0सी0 जारी किये जाने के निर्देश दिये गये।

 

 

साथ ही जिन विभागों द्वारा भारत सरकार स्तर से प्रेषित अमृत सरोवर के दिशा-निर्देशों एवं मानकों के अनुरूप कार्यों का चयन नहीं किया गया था उन पर नाराजगी व्यक्त करते हुये दो दिन के अन्दर संशोधित कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।

 

मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह ने सभी विभागों को चयनित योजनाओं के प्राक्कलन तैयार कर तीन दिन के अन्दर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये तथा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सरोवर निर्माण हेतु चयनित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अथवा शहीदों की ग्राम पंचायतों में जब कार्य प्रारम्भ कराया जाय तो उनके परिवार के किसी सदस्य के हाथों कराया जाय और ग्राम पंचायत के अन्य वरीष्ठ नागरिकों को भी आमंत्रित किया जाय। उनके द्वारा एरिया ऑफिसर एप के माध्यम से भी कार्य स्थलों के स्थलीय निरीक्षण किये जाने के निर्देश दिये गये।

 

 

जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या ने अवगत कराया गया कि चयनित कार्य स्थलों का विवरण मोबाईल एप व अमृत सरोवर पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। मनरेगा मद से बनाये जाने वाले सरोवर के प्राक्कलन सेक्योर पोर्टल के माध्यम से तैयार कर प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृति लेते हुये जियो टैग कर मस्टरोल निर्गत करायें,

 

 

 

ताकि इस सप्ताह कार्य प्रारम्भ किये जा सके। समीक्षा बैठक में वन विभाग, सिचाई विभाग, लघु सिचाई विभाग, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट: हिमांशु गढ़िया

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *