Uttrakhand News :स्वामी विवेकानंद के कमरे में रात्रि विश्राम करेंगे प्रधानमंत्री मोदी,122 साल बाद के इतिहास में पहली बार खुलेगा कमरा

ख़बर शेयर करें -

प्रधानमंत्री मोदी जल्द उत्तराखंड का दौरा करने वाले हैं। कई मायने में पीएम मोदी का यह दौरा बेहद खास होने वाला है। पीएम मोदी अपने इस दौरे पर लोहाघाट भी जाएंगे। वह लोहाघाट के मायावती आश्रम में स्वामी विवेकानंद के कमरे में रात्रि विश्राम करेंगे।

122 साल बाद ऐसा होगा जब देश का कोई दूसरा व्यक्ति इस कमरे में रात्रि विश्राम करेगा। जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री के रहने और भोजन आदि की सभी व्यवस्थाओं की तैयारी भी पूरी कर ली है।

💠करीब बीस घंटे आश्रम में रहेंगे मोदी

साल 1901 में स्वामी विवेकानंद मद्रास से यात्रा पर निकले थे। तब तीन जनवरी 1901 को लोहाघाट के अद्वैत आश्रम मायावती पहुंचे। विवेकानंद ने यहां 15 दिनों तक रहकर योग, साधना की थी। आश्रम प्रबंधन के मुताबिक, विवेकानंद के योग और साधना के लिए तब दो कमरे आवंटित किए गए थे। इसके बाद से उनके रात्रि विश्राम वाले कमरे में ठहरने की अनुमति किसी को नहीं दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर वारंटियों की धरपकड़ है जारी अल्मोड़ा पुलिस के थाना धौलछीना ने 01 वांरटी अभियुक्त को रुद्रपुर, उधमसिंहनगर से किया गिरफ्तार

💠आश्रम में आती रही हैं बड़ी शख्सियतें

इस शताब्दी में कई बड़ी शख्सियतें आश्रम आती रही हैं। हाल ही में उत्तराखंड के राज्यपाल और सीएम पुष्कर सिंह धामी रात्रि विश्राम कर चुके हैं। आश्रम प्रबंधन का कहना है बतौर प्रधानमंत्री यहां आने वाले मोदी पहले व्यक्ति हैं इसलिए उन्हें ये सम्मान दिया जा रहा है।

💠बीस घंटे रुक सकते हैं पीएम मोदी

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी यहां करीब बीस घंटे रुक सकते हैं। 11 या 12 अक्तूबर की शाम मोदी यहां पहुंचेंगे। इसके बाद दूसरे दिन सुबह उनकी यहां से रवानागी होगी। मायावती से हिमालय दर्शन के अलावा ओम पर्वत और नंदा देवी चोटी उनके लिए खास आकर्षण होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित संस्कृत प्रतियोगिताओं का राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत में भव्य आयोजन सम्पन्न

💠लोहाघाट में तीन जगहों पर डेमो लैंडिंग

प्रधानमंत्री मोदी के संभावित कार्यक्रम को लेकर लोहाघाट में तीन स्थानों पर सोमवार को डेमो लैंडिंग हुई। इसमें लोहाघाट जीआईसी, पॉलिटेक्निक, छमनियाचौड़ स्टेडियम में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की गई। जिला प्रशासन प्रधानमंत्री मोदी के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर अलर्ट मोड पर है।

💠122 साल के इतिहास में पहली बार

स्वामी विवेकानंद जिस कमरे में ठहरे थे पीएम मोदी के रात्रि विश्राम व्यवस्था वहीं की गई है। 122 साल के इतिहास में पहली बार यह कमरा किसी के रात्रि विश्राम के लिए खोला जा रहा है। स्वामी जी यहां 15 दिनों तक ठहरे थे।

– सुह्रदानंद महाराज, प्रबंधक, अद्वैत आश्रम मायावती