Almora News :डोल आश्रम में आयोजित दो दिवसीय खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता का बुधवार को हुआ समापन, इन विद्यालयों ने किया प्रतिभाग

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा: श्री कल्याणिका वेद वेदांग विद्यापीठ कनरा, डोल में आयोजित दो दिवसीय खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया है। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य देवकी विष्ट, विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी, लमगड़ा प्रेमा बिष्ट एवं अध्यक्ष स्वामी कपिलेश्वरानन्द महाराज रहे।

💠प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस में वरिष्ठ वर्ग की समस्त 6 प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई। 

समूह गान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कल्याणिका संस्कृत विद्यापीठ डोल, द्वितीय स्थान पर राइंका गंगानगर तथा तृतीय स्थान पर राबाइंका जलना रहे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर वारंटियों की धरपकड़ है जारी अल्मोड़ा पुलिस के थाना धौलछीना ने 01 वांरटी अभियुक्त को रुद्रपुर, उधमसिंहनगर से किया गिरफ्तार

समूह नृत्य प्रतियोगिता में राबाइंका जलना, सर्वोदय इंटर कॉलेज जयन्ती तथा राकइंका जयन्ती क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। श्लोकोच्चार प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमश राबाइंका जलना राइंका गंगानगर तथा राइंका जसकोट रहे।

वाद विवाद प्रतियोगिता में राबांइका जलना ने प्रथम, राइंका सत्यों ने द्वितीय तथा राइंका गंगानगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत आशुभाषण प्रतियोगिता मैं राइंका जसकोट, राइंका गंगानगर तथा संस्कृत विद्यापीठ डोल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :होटलों में कार्यरत स्‍टाफ का होगा सत्यापन,व्‍यावसायिक संस्‍थानों के किचन में सीसीटीवी लगाने के निर्देश

संस्कृत नाटक प्रतियोगिता में श्री कल्याणिका संस्कृत विद्यापीठ ने प्रथम, राइंका सत्यों ने द्वितीय तथा राइंका चौड़ा आनुली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

💠कार्यक्रम का संचालन खण्ड संयोजक संजय दत्त भट्ट ने किया। 

सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे।