Almora News :अल्मोड़ा के इस गांव में पहली बार वाहन से पहुंची रसोई गैस,ग्रामीण खुशी से झूम उठे

ख़बर शेयर करें -

सोमेश्वर के ग्राम पंचायत मंगचौड़ा में पहला रसोई गैस सिंलिंडर वाहन पहुंचा। घर पर ही सिलिंडर रिफिल करने की सुविधा मिलने से ग्रामीण खुशी से झूम उठे।दरअसल अब तक मंगचौड़ा तक सड़क न बनने से रसोई गैस का वाहन गांव नहीं पहुंच पा रहा था और ग्रामीणों सिलिंडर रिफिल कराने के लिए 10 किमी दूर रानीखेत गैस गोदाम के चक्कर काटने पड़ रहे थे।

💠लोग पीठ पर सिलिंडर ढोकर गोदाम और घर पहुंचाने की मजबूरी से गुजर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में थाना दन्या में हुआ,थाना दिवस का आयोजन दीपावली की बधाईयां देकर सुनी जन समस्याएं

मंगचौड़ा गांव तक सड़क पहुंचने से सोमवार को पहली बार रसोई गैस सिलिंडर लेकर वाहन यहां पहुंचा। वाहन पहुंचते ही लोग खाली सिलिंडर के साथ दौड़ पड़े। गांव के पास ही सिलिंडर रिफिल होने की खुशी लोगों के चेहरे पर साफ झलक रही थी। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिले के नव नियुक्त जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कलैक्ट्रेट पंहुचकर अपना कार्यभार किया ग्रहण

 💠ग्राम प्रधान दिनेश मेहरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य भारत मेहरा सहित अन्य ग्रामीणों ने खुशी जताई है।