Bageshwar News:जिले में पहली बार आयोजित हुई आशा पात्रता परीक्षा,302 आशाओं ने दी परीक्षा

ख़बर शेयर करें -

जिले में पहली बार आशा पात्रता परीक्षा आयोजित हुई। इसके लिए जिले में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 302 आशाओं ने परीक्षा दी। परीक्षआों के लिए आशाओं का पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुआ।

उसके बाद उनका प्रवेश पत्र भी ऑनलाइन अपडोल किया गया। इससे पहले उनका प्रयोगात्मक परीक्षा हो चुकी है।

🔹आशाएं मानदेय के लिए आंदोलित 

मालूम हो कि जिले में 450 आशाएं कार्यरत हैं। जो स्वयं सेवी के रूप में काम कर रही है। उन्हें काम के एवज में मेहनताना दिया जाता है। लंबे समय से आशाएं मानदेय के लिए आंदोलित हैं। मातृ-शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए आशाओं को स्वास्थ्य विभाग से 2005 में जोड़ा गया था। तब से लेकर आज तक वह टीकाकरण से लेकर अन्य कार्य कर रही हैं। अब सरकार ने पहली बार आशा पात्रता परीक्षा आयोजित की है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अंकिता भंडारी हत्याकांड: दुष्यंत गौतम का नाम आने पर कांग्रेस हमलावर, फूंका पुतला; गिरफ्तारी की मांग

🔹आशाओं की प्रयोगात्मक परीक्षा हो चुकी

रविवार को जिले में यह परीक्षा आयोजित हुई। कपकोट में मां उमा हाईस्कूल में केंद्र बना। यहां 116 आशाओं ने परीक्षा दी, बागेश्वर ब्लॉक की 96 आशाओं ने विवेकानंद तथा गरुड़ की 90 आशाओं ने भी विवेकानंद इंटर कॉलेज में परीक्षा दी। ब्लॉक समन्वयक तथा जिला समन्वयकों ने परीक्षा संपन्न कराईं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीपी जोशी ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई हैं। इससे पहले आशाओं की प्रयोगात्मक परीक्षा हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:मुख्यमंत्री ने रानीखेत में प्रातःकालीन भ्रमण कर आमजन से किया संवाद ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान को लेकर लिया फीडबैक