Almora News:जेसीबी मशीन की चपेट में आने से छात्रा की मौत, चालक फरार

यहां सड़क पर जेसीबी से कुचलने से छात्रा की मौत हो गई। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौपा। पुलिस के अनुसार बीते बृहस्पतिवार को हरड़ा-जागेश्वर न्योलीखान निवासी मनीषा (14) पुत्री दीवान सिंह गैड़ा जीआईसी नैनी से छुट्टी के बाद घर लौट रही थी।
🔹छात्रा ने मांगी लिफ्ट
वह कक्षा नौ की छात्रा थी। इसी बीच वहां से जा रही एक जेसीबी के चालक को उसने रोका और लिफ्ट मांगी। इस पर चालक ने जेसीबी रोककर छात्रा को अपने बगल में बैठाया। जगह कम होने के चलते छात्रा अचानक सड़क पर गिर गई और जेसीबी के टायर के नीचे आ गई।
🔹चालक की तलाश की जारी
आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े तो चालक मौके से फरार हो गया। लोगों ने घायल छात्रा को बेस अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंपा। धौलछीना थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। सीओ विमल प्रसाद ने बताया कि चालक की तलाश की जा रही है। जेसीबी सीज कर दी है। तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।