Uttarakhand News:सब जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड ने एक स्वर्ण सहित जीते सात पदक

ख़बर शेयर करें -

हैदराबाद में आयोजित सब जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।14 से 19 सितंबर तक चैंपियनशिप में उत्तराखंड को एक स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक प्राप्त हुए।

🔹 17 से 22 अक्तूबर तक होगी प्रतियोगिता 

चैंपियनशिप के बाद निश्चल चंद, एंजेल पुनेरा, मनसा रावत, गायत्री रावत, सिद्धार्थ रावत, सुर्याक्ष्य रावत का चयन बैडमिंटन एशिया सब जूनियर चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता चेंगडू, चाइना में 17 से 22 अक्तूबर तक होगी।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बुधवार 22 अक्टूबर 2025

🔹हरिद्वार की मनीषा और नैनीताल की आशा सबसे तेज धावक

देहरादून। उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ की ओर से खेलो इंडिया वूमेन लीग के तहत महिलाओं के लिए तीन किलोमीटर व पांच किलोमीटर दौड़ का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज किया गया है। लीग में पांच किलोमीटर में मनीषा और तीन किलोमीटर में आशा सबसे तेज धावक बनीं। प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से लगभग 155 महिला एथलीटों ने प्रतिभाग किया।