Uttrakhand News :बदरीनाथ धाम में भंडारे का सामान होने के बहाने शराब ले जा रहे दाे आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बदरीनाथ हाईवे पर चमोली में पुलिस की ओर चलाए जा रहे अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के दो व्यक्तियों को चंडीगढ़ ब्रांड की अंग्रेजी शराब की सात पेटियों के साथ पकड़ा गया है।

आरोपी कार में बदरीनाथ धाम में भंडारे का सामान होने की बात कह रहे थे। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की ओर से आरोपियों का वाहन सीज कर दिया गया है।

💠आए दिन पकड़े जाते हैं मादक पदार्थ

चमोली जिले में तीर्थाटन और पर्यटन के लिए प्रतिदिन लाखों लोग पहुंचते हैं। इसके साथ ही जिले में नशा तस्कर भी सक्रिय हो रहे हैं। आए दिन यहां शराब के साथ ही मादक पदार्थों की खेप भी पकड़ी जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिले के नव नियुक्त जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कलैक्ट्रेट पंहुचकर अपना कार्यभार किया ग्रहण

💠जिले में नशे पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की ओर से सघन अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि बदरीनाथ शराब की खेप पहुंचाई जा रही है। इसके बाद उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह के नेतृत्व में कोतवाली चमोली और एसओजी चमोली टीम की ओर से हाईवे पर चेकिंग शुरू कर दी गई।

💠चेकिंग होने पर भागने लगे थे आरोपी 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में थाना दन्या में हुआ,थाना दिवस का आयोजन दीपावली की बधाईयां देकर सुनी जन समस्याएं

इस दौरान उन्होंने एक महिंद्रा वाहन को रुकने का इशारा किया। पहले तो उन्होंने गाड़ी में बदरीनाथ में भंडारा लगाने का सामान होने की बात कही, लेकिन जब वाहन की चेकिंग शुरू हुई तो आरोपी भागने लगे। इस पर पुलिस ने पीछाकर उन्हें दबोच लिया।

💠आरोपियों की पहचान नीरज निवासी ग्राम शेखपुरा थाना मंडावर तहसील व जिला बिजनौर और अक्षय कुमार निवासी ग्राम कमगारपुर थाना मंडावर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। आरोपी जोशीमठ और बदरीनाथ क्षेत्र में शराब लेकर जा रहे थे.