Almora News:मानवता हुई शर्मसार,झाड़ी में​ मिला नवजात शिशु का सड़ा गला शव

ख़बर शेयर करें -

जाखन देवी के पास स्यूनराकोट मोहल्ले में मानवता को शर्मसार करने देने वाला एक मामला प्रकाश में आया है।यहां एक कलयुगी मां ने अपने करीब 14 दिन के बच्चे को एक खेत में झाड़ियों के बीच फेंक दिया।दुनिया को देखने से पहले ही नवजात से उसकी जिंदगी छीन ली।क्षेत्र में बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।साथ ही बच्चे को फेंकने वालों की तलाश शुरू कर दी गई है।

🔹जाने मामला 

दरसअसल, जाखनदेवी के स्यूनाराकोट मोहल्ले के बीचों बीच खाली पड़े बंजर खेतों में एक नवजात का सड़ा गला शव खेत मालिक को दिखाई दिया।खेत की मालकिन नमिता शाह ने बताया करीब 15 दिन पहले तीन दिन तक सुबह शाम उन्हें बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी थी, लेकिन, उन्होंने सोचा की मोहल्ले में किसी के घर में बच्चा रो रहा होगा।उन्होंने बीते दिन अपने खेत में उगी झाड़ियों को मजदूरों से कटवाया।आज वह अपनी गाय को लेने के लिए खेत की ओर गई तो उन्होंने वहां एक बच्चे का शव देखा। जिसकी सूचना मोहल्ले के लोगों को दी।काफी दिन होने के चलते शव पूरी तरह सड़ गल चुका था।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand News:प्रधानमंत्री की 'मन की बात' कार्यक्रम से अन्य लोगों को भी कार्य करने की मिलती है प्रेरणा-सीएम पुष्कर सिंह धामी

🔹जाँच में जुटी पुलिस 

मौके पर पहुंचे सभासद अमित शाह ने बताया झाड़ियां काटी नहीं जाती तो इसका पता भी नहीं लगता।उन्होंने कहा इस कृत्य को करने वाले लोग माफी के योग्य नहीं है। उन्होंने पुलिस से इसकी छानबीन कर इस कृत्य के आरोपियों का पता लगा कार्रवाई करने की मांग की है।इधर पुलिस ने नवजात का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।