Almora News :पूर्व दर्जा मंत्री एंव वरिष्ठ अधिवक्ता एड. केवल सती को पितृशोक

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा- एन डी तिवारी सरकार में दर्जा मंत्री रहे अल्मोड़ा के वरिष्ठ अधिवक्ता एड. केवल सती के पिताजी गॊरीदत्त सती उम्र 95 वर्ष का आज दिन में 2:40 बजे जिला चिकित्सालय में उपचार के दॊरान निधन हो गया। 

💠श्री सती के निवास स्थान मल्ला कुँजपुर (हुक्का क्लब ) के समीप उनके आवास में पँहुचकर नगर के सामाजिक, राजनैतिक लोगों ने शोक व्यक्त किया। 

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani News:यहां नाबालिक है दिया बच्ची को जन्म, परिवार वालों ने नहीं सौंपी तहरीर, मामला दर्ज

💠एड. केवल सती बार ऎशोसियेशन के अध्‍यक्ष पद के प्रत्याशी भी हैं। उनके पारिवारिक सूत्रों के अनुसार कल 10 सितम्बर ( रविवार) को प्रातः 10:30 बजे उनके पार्थिव शरीर को विश्वनाथ मोक्षधाम अंतेष्टि के लिए उनके आवास से प्रस्थान करेंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani News:हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में आउटसोर्स के माध्यम से रखी गईं 150 नर्सों की जाएगी नौकरी,सूचना से नर्सों में मचा हड़कंप

💠श्री सती के पिताजी के निधन पर वरिष्ठ व्यापारी प्रकाश रावत, काँग्रेस जिला महामंत्री ( संगठन) त्रिलोचन जोशी, डी सी बी डायेरक्टर विनीत बिष्ट, महिला कल्याण संस्था अध्यक्ष रीता दुर्गापाल, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष सुरेश तिवारी, पत्रकार एंव पूर्व सभासद अशोक पाण्डेय सहित अनेक लोगों ने उनके आवास पँहुचकर शोक व्यक्त किया।