Almora News:डीएम से लगाई अतिक्रमण चिह्नीकरण मे राहत देने की गुहार

ख़बर शेयर करें -

कर्बला-फलसीमा रोड संघर्ष समिति और लमगड़ा-शहरफाठक संघर्ष समिति के सदस्य शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने के लिए जारी नोटिस के मामले में डीएम से मिले और नोटिस का जवाब देने के लिए समय मांगा।

उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों ने तीन दिन में नोटिस का जवाब मांगा है। उन्हें इसके लिए समय दिया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:स्वास्थ्य विभाग मिला अपना पहला फारेंसिक एक्सपर्ट,पूरे कुमाऊं को मिलेगा लाभ

💠संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट में डीएम विनीत तोमर से मुलाकात कर अपनी परेशानी बताई। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने के मामले में संबंधित विभागों ने नोटिस जारी कर उनसे तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है जबकि उन्हें अपना पक्ष रखने का समय दिया जाना चाहिए। संबंधित विभाग नोटिस जारी कर लोगों में डर का माहौल पैदा कर रहे है जो गलत है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:दीपावली पर्व के अवसर पर अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग,24 घंटे सक्रिय रहेंगी सभी स्वास्थ्य सेवाएं

💠इस पर डीएम ने संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को नोटिस का जवाब देने के लिए उचित समय देने का आश्वासन दिया। 

💠इस मौके पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष गिरीश, संरक्षक विनय किरौला, महेश चंद्र, योगेश तिवारी, रूप सिंह, जसोद सिंह, आशा थापा आदि मौजूद रहे।