Bageshwar News :बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास भारी मतों से रही विजय
बागेश्वर उप चुनाव के लिए बीते पांच सितंबर को मतदान हुआ था। जिसमें 55.44 प्रतिशत मतदान हुआ। आज चुनाव परिणाम जारी हुई।
शुक्रवार को सुबह 8 बजे से 14 राउंड के लिए मतगणना शुरू हुई थी। शुरुआती रुझान में कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार आगे चल रहे थे। तब तक भाजपा और कांग्रेस दोनों के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा था, लेकिन जैसे ही एक-एक कर हर चरण की मतगणना पूरी होती रही है, परिणाम बदलते रहे। दो राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास आगे निकलने लगी।
चौथे राउंड की मतगणना के बाद तेजी से वोट पार्वती दास के पक्ष निकले। और 11वें चरण तक पहुंचे ही भाजपा प्रत्याशियों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास, कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार, यूकेडी के अर्जुन कुमार देव, सपा के भगवती प्रसाद और उपपा के भगवत कोहली की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी।
बता दें. स्व. पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। जिसके बाद भाजपा ने चंदन रामदास की पत्नी को ही चुनाव में उतारा। चंदन रामदास की पत्नी के साथ ही उनके बेटे के भी चुनाव लड़ने की चर्चा थी, लेकिन पार्टी ने चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास पर ही दांव खेला।
💠सीएम धामी बोले- ये जीत चंदन राम दास को श्रद्धांजलि
बागेश्वर उपचुनाव नतीजों पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, “मैं बागेश्वर के मतदाताओं का आभार व्यक्त करना चाहता हूं… मैं पार्वती दास को बधाई देना चाहता हूं और यह जीत चंदन दास को श्रद्धांजलि है। हम उनके अधूरे काम को पूरा करेंगे। मैं एक बार फिर बागेश्वर की जनता को बधाई देता हूं कि उन्होंने देश और उत्तराखंड में पीएम मोदी की नीतियों का समर्थन किया।
💠पोस्टल बैलेट की हुई पहले मतगणना
कुल मतदाता 118264
महिला मतदाता 58188
पुरुष मतदाता 60076
मतदान कुल 65570
महिला 37170
पुरुष 28400
कुल महिला मत प्रतिशत 63.88
कुल पुरुष मत प्रतिशत 47.27
💠पहले चरण में कांग्रेस को बढ़त
बीजेपी पार्वती दास 2191
कांग्रेस बसंत कुमार 2945
यूकेडी अर्जुन देव 52
एसपी भगवत प्रसाद 27
यूपीपी भागवत कोहली 10
💠दूसरे राउंड में भी कांग्रेस को बढ़
बीजेपी पार्वती दास 4359
कांग्रेस बसंत कुमार 4554
यूकेडी अर्जुन देव 106
एसपी भगवत प्रसाद 72
यूपीपी भागवत कोहली 28
नोटा 155
💠कांग्रेस के बसंत कुमार को मिली 195 की बढ़त
तीसरे राउंड में भाजपा को एक वोट की बढ़त मिली है।
बीजेपी पार्वती दास 6774
कांग्रेस बसंत कुमार 6773
यूकेडी अर्जुन देव 172
एसपी भगवत प्रसाद 130
यूपीपी भागवत कोहली 57
नोटा 241
💠बीजेपी पार्वती दास 10099
कांग्रेस बसंत कुमार 9623
यूकेडी अर्जुन देव 256
एसपी भगवत प्रसाद 197
यूपीपी भागवत कोहली 87
नोटा 400
💠पांचवां राउंड
बीजेपी पार्वती दास 12436
कांग्रेस बसंत कुमार 307
यूकेडी अर्जुन देव 238
एसपी भगवत प्रसाद 107
यूपीपी भागवत कोहली 490
💠छठवां राउंड
बीजेपी पार्वती दास 15253
कांग्रेस बसंत कुमार 13553
यूकेडी अर्जुन देव 358
एसपी भगवत प्रसाद 291
यूपीपी भागवत कोहली 126
नोटा 585
💠सातवां राउंड
बीजेपी पार्वती दास 18299
कांग्रेस बसंत कुमार 16757
यूकेडी अर्जुन देव 457
एसपी भगवत प्रसाद 354
यूपीपी भागवत कोहली 148
नोटा 713
💠आठवां राउंड
बीजेपी पार्वती दास 20850
कांग्रेस बसंत कुमार 18673
यूकेडी अर्जुन देव 520
एसपी भगवत प्रसाद 394
यूपीपी भागवत कोहली 170
नोटा 805
💠नौंवा राउंड
बीजेपी पार्वती दास 23420
कांग्रेस बसंत कुमार 21159
यूकेडी अर्जुन देव 587
एसपी भगवत प्रसाद 447
यूपीपी भागवत कोहली 191
नोटा 903
💠भाजपा 2261 मत से आगे निकली।
दसवां राउंड
बीजेपी पार्वती दास 25094
कांग्रेस बसंत कुमार 630
यूकेडी अर्जुन देव 490
एसपी भगवत प्रसाद 209
यूपीपी भागवत कोहली 170
नोटा 968
💠ग्यारवां राउंड
बीजेपी पार्वती दास 27123
कांग्रेस बसंत कुमार 24864
यूकेडी अर्जुन देव 677
एसपी भगवत प्रसाद 531
यूपीपी भागवत कोहली 236
नोटा 1060
💠बारवां राउंड
बीजेपी पार्वती दास 29108
कांग्रेस बसंत कुमार 26751
यूकेडी अर्जुन देव 716
एसपी भगवत प्रसाद 580
यूपीपी भागवत कोहली 248
नोटा 1125
💠13वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास को 31411 मत पड़े। कांग्रेस के बसंत कुमार को 28685 वोट मिले। जबकि यूकेडी के अर्जुन देव को 821, एसपी के भगवती प्रसाद को 608, यूपीपी के भागवत कोहली को 258 मत मिले। जबकि 1189 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया।
💠14वे राउंड के आखिरी परिणाम सामने आने के बाद बागेश्वर उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने 2405 वोटों से जीत हासिल की।