Almora News:जिले में बाहर से पहुंचे तीन मरीज डेंगू संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा में तीन और मरीजों में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि तीनों मरीज कुछ दिन पूर्व ही देहरादून और हरिद्वार से लौटे है। जांच रिपार्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

🔹एलाइजा टेस्ट में मरीजों की जांच रिपार्ट पॉजिटिव पाई गई 

दरअसल, बीते दिनों देहरादून और हरिद्वार से लौटे लोग बुखार से पीड़ित होने के बाद जिला अस्पताल में उपचार को पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उपचार के साथ ही मरीजों का डेंगू जांच कराई। जिसमें देहरादून से लौटे दो और हरिद्वार से लौटे एक मरीज में संक्रमण की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों ने बताया कि एलाइजा टेस्ट में मरीजों की जांच रिपार्ट पॉजिटिव पाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने नन्दा देवी मंदिर में चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण

🔹पहाड़ लौटने के बाद बीमार पड़ गए तीनो 

बताया कि जांच रिपार्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीजों को जरूरी सलाह के साथ ही उपचार दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि युवती हरिद्वार में नौकरी करती थी, बीमार होने पर इन दिनों घर आई हुई थी। जबकि अन्य दोनों मैदान से पहाड़ लौटने के बाद बीमार पड़ गए।