Almora News :हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जयकारों से गुजा अल्मोड़ा का मुरली मनोहर मंदिर

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा जिले में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही नगर के विभिन्न मंदिरों में महिलाओं की भारी भीड़ रही। घरों में भी लोगों ने व्रत रखकर भगवान श्रीकृष्ण से संबंधित भजन गाए।

💠जन्माष्टमी की उमंग से जिला कृष्णमय हो उठा। बच्चे से लेकर बूढ़ों में जन्माष्टमी को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया। नगर के थाना बाजार स्थित मुरली मनोहर मंदिर, रघुनाथ मंदिर समेत अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। 

💠मुरली मनोहर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु पूजा को आने लगे थे।

मंदिर में भगवान कृष्ण का झूला लगाया गया था। बच्चों ने कन्हैया को झूले में झूलाया। मंदिर में भजन कीर्तन भी हुए। श्रद्धालुओं ने मेरे बांके बिहारी लाल तू इतना ना करिओ श्रृंगार नजर तोहे लग जाएगी.. समेत कई भजन गाए।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:क्वारब क्षेत्र का निरीक्षण, दिसंबर तक तैयार होगा वैकल्पिक मार्ग: अजय टम्टा

💠अल्मोड़ा में एकमात्र राधा कृष्ण का मंदिर यहां है, जहां सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पूजा.अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं. कृष्ण जन्माष्टमी पर यहां श्रद्धालुओं का तांता देखने को मिला. यहां बाल गोपाल की प्रतिमा को पालकी में बैठा कर श्रद्धालुओं ने झूला झुलाया. इसके अलावा मंदिर में श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन कर नृत्य भी प्रस्तुत किए और इसके अलावा मंदिर में पहुंचे छोटे-छोटे बच्चे राधा कृष्ण बनकर पहुंचे हुए थे.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिले के नव नियुक्त जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कलैक्ट्रेट पंहुचकर अपना कार्यभार किया ग्रहण

💠यह मंदिर अल्मोड़ा में राधा किशन का एकमात्र मंदिर है और यह 1880 का बना हुआ है. इस मंदिर में विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं. विशेषकर जन्माष्टमी पर यहां लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं और भगवान के दर्शन करते हैं. बाल गोपाल की प्रतिमा को यहां झूले में बैठाया जाता है और श्रद्धालु उन्हें झूला झुलाते हैं. रात को मंदिर में भगवान का जन्म उत्सव मनाया जाता है.