Uttrakhand News :बदरीनाथ पहुंची मां राजराजेश्वरी और बाणासुर महाराज की डोली

ख़बर शेयर करें -

केदारनाथ क्षेत्र के लमगोंडी (गुप्तकाशी) की आराध्य देवी मां राजराजेश्वरी और शिवभक्त बाणासुर महाराज की डोली केदारनाथ धाम, पंचकेदार स्थल के दर्शन के बाद रविवार को बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंची।

💠इस दौरान बदरीनाथ धाम परिसर में डोलियों ने ढोल दमाऊं की थाप पर अद्भुत नृत्य किया और तीर्थयात्रियों व श्रद्धालुओं को दर्शन दिए।

💠बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डाॅ. हरीश गौड़ ने बताया कि देव डोलियों के धाम पहुंचने पर मंदिर समिति के पदाधिकारियों, अधिकारियों और श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर डोलियों का स्वागत किया। बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने डोलियों के साथ पहुंचे आचार्यगणों व सदस्यों को अंगवस्त्र तथा प्रसाद भेंट किया। बीकेटीसी के सदस्य व केदारनाथ के तीर्थपुरोहित श्रीनिवास पोस्ती ने बताया कि 25 वर्ष बाद मां राजराजेश्वरी का दिवारा यात्रा भ्रमण पर निकली है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:जल्द गठित होगा उत्तराखंड यात्रा विकास प्राधिकरण:सतपाल महाराज

💠इस मौके पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, देवरा यात्रा के अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रकाश शुक्ला, संरक्षक सुरेंद्र शर्मा, मंदिर समिति के सदस्य भास्कर डिमरी, सुधीर पोस्ती, विवेक थपलियाल, अनसुया नौटियाल, अजीत भंडारी, सत्येंद्र झिंक्वाण, आदि मौजूद रहे।

💠18 साल बाद बदरीनाथ जाएगी माता की डोली

ब्लॉक पोखरी के कुमेड़ा गांव की आराध्य देवी मां राजराजेश्वरी की डोली रविवार को मंदिर के गर्भगृह से बाहर निकाली गई। अब डोली गांव से 18 साल बाद सोमवार को भगवान बदरीनाथ के दर्शनों के लिए रवाना होगी। मंदिर समिति के अध्यक्ष गुलाब सिंह कंडारी ने बताया कि रविवार को पूजा-अर्चना के बाद देवी की डोली को गर्भगृह से लाकर परिसर में स्थापित किया गया। सोमवार को देवी की डोली बदरीनाथ के लिए प्रस्थान करेगी और अपने पहले पड़ाव बमोथ गांव में रात्रि विश्राम होगा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :क्वारब की पहाड़ी से पत्थरों का गिरना जारी,चौथे दिन भी यातायात रहा प्रभावित

💠विभिन्न पड़ावों से होते हुए 10 सितंबर को डोली बदरीनाथ पहुंचेगी। 20 को डोली वापस गांव आएगी और 22 सितंबर को अपने मूल स्थान पर विराजमान हो जाएगी। इस यात्रा में क्षेत्र के कई गांव के भक्त शामिल हो रहे हैं। इस मौके पर ग्राम प्रधान चंद्रमोहन सिंह नेगी, मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष देवेंद्र रावत, मुख्य पुजारी शिव प्रसाद खाली सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।