Uttarakhand News:सेब से भरा पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा,चालक की मौत

ख़बर शेयर करें -

पर्वतीय अंचलों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। चकराता से सेब लेकर चला पिकअप वाहन कोरवा बैंड के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। पिकअप में चालक सहित तीन लोग सवार थे। दुर्घटना में सकनी कालसी निवासी चालक दिनेश (27) और पुरानी कालसी निवासी सुनील (32) गंभीर रूप से घायल हो गए।वहीं पिकअप वाहन में सेब भरे हुए थे। हादसे के बाद सेब बिखर गए

🔹घायल हायर सेंटर रेफर 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत जिले भर में चल रहा है सघन चेकिंग अभियान वाहन चालकों को दी जा रही है सख्त हिदायत और यात्रियों को किया जा रहा है जागरूक

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुनील को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

🔹2021 अक्टूबर में भी हुआ था हादसा

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:स्वास्थ्य विभाग मिला अपना पहला फारेंसिक एक्सपर्ट,पूरे कुमाऊं को मिलेगा लाभ

31 अक्टूबर 2021 को चकराता से विकासनगर जा रहा वाहन भी खाई में गिरा था। इस हादेस में 11 लोगों की मौत हुई थी।अनेक लोग घायल भी हुए थे।दरअसल देहरादून जिले का विकासनगर और चरकाता वाला क्षेत्र दुर्गम और पहाड़ी है।यहां सड़कें इतनी घुमावदार हैं कि चालक की जरा सी भी एकाग्रता भंग हुई कि हादसा हो जाता है।