Almora News :व्यापारी नेता व्यापार मण्डल की आड़ में गरीब व्यापरियों का कर रहे शोषण -दीपेश चंद्र जोशी

ख़बर शेयर करें -

देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपेश चंद्र जोशी ने बतलाया कि कतिपाई हारे हुए लोग माननीय न्यायालय में विचाराधीन जो अपने को व्यापारियों का मसीहा समझते हैं और वह पौराणिक लगभग 500 वर्ष पूर्व से चले आ रहे जन-जन के आस्था के केंद्र नंदा देवी मेले में दुकान लगाने का विरोध कर रहे हैं।

दीपेश चंद्र जोशी जी का कहना है कि की व्यापार मंडल में केवल दो ही सदस्य हैं? जो इस मेले का विरोध कर रहे हैं क्योंकि नगर व्यापार मंडल का कार्यकाल 3 वर्ष का होता है जो 5 जनवरी 2023 को पूर्ण हो चुका है जिसमें जिला कार्यकारी के सभी पदाधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें सोमवार 16 दिसंबर 2024

कुछ व्यापारी नेता व्यापार मंडल की आड़ में गरीब व्यापारियों का शोषण कर रहे हैं एवं पहाड़ की जनता मेले में आकर सस्ते कपड़े घर का सामान फर्नीचर इत्यादि सस्ते मूल्य पर खरीदते हैं इन व्यापारियों का रास नहीं आ रहा है क्योंकि अल्मोड़ा के 99% व्यापारी एवं जनता चाहती है कि नंदा देवी मेले का भव्य रूप से आयोजन किया जाए हमारे पौराणिक नंदा देवी में लेकर राजनीतिकरण ना किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:थाना धौलछीना पुलिस टीम ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

💠देवभूमि व्यापार मंडल नंदा देवी मेले में अपना संपूर्ण योगदान देगा। 

💠देवभूमि व्यापार मंडल की बैठक में यूसुफ तिवारी सुधीर, गुप्ता,राम प्रकाश निरंकारी, स्नेहा चौहान,दिनेश जोशी दीपक भट्ट, गणेश चंद्र जोशी, गिरीश लाल गोस्वामी, राजू कंडवाल, बसंत बल्लभ जोशी,अनिल धवन आदि उपस्थित थे.