Almora News:पुलिस ने स्कूली छात्राओं व स्टॉफ को साइबर क्राइम, सोशल मीडिया,महिला सुरक्षा सहित विभिन्न विषयों पर दी महत्वपूर्ण जानकारी

ख़बर शेयर करें -

चौकी प्रभारी ताकुला ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सारकोट में जागरुकता अभियान चलाया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा रामचंद्र राजगुरु, द्वारा जनपद के सभी थाना,चौकी प्रभारियों व यातायात पुलिस को स्कूलों,कॉलेजों, नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं व जनता को जागरूक करने के निर्देश दिए गए है।

🔹साइबर ठगों द्वारा ठगी के बारे में दी जानकारी 

   दिनांक- 24 अगस्त को चौकी प्रभारी ताकुला उप निरीक्षक धरम सिंह द्वारा जागरुकता अभियान के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ताकुला में छात्राओं व स्टॉफ को साईबर क्राईम के प्रति जागरूक करते हुए साइबर ठगों द्वारा ठगी के लिए अपनाए जा रहे विभिन्न तरीकों की जानकारी देकर इनसे कैसे बचा जा सकता इस बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा ने क्वारब का किया औचक निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

🔹गुड टच,बैड टच आदि की जानकारी दी गई

बालिकाओं को महिला सुरक्षा के प्रति सजग करते हुए महिला संबंधी अपराधों, यौन उत्पीड़न, मानव तस्करी, गुड टच/ बैड टच आदि की जानकारी दी गई तथा सोशल मीडिया में किसी भी अज्ञात व्यक्ति से बात नहीं करने और अपनी जानकारी किसी से शेयर नहीं करने हेतु बताया गया, साथ ही महिला सुरक्षा से संबंधित गौरा शक्ति फीचर के बारे में बताकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझाया और SOS बटन की उपयोगिता की जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन हेतु प्रेरित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा-खगमराकोट में डीएफओ के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से आज लगवाया गया पिंजरा

🔹कई हेल्पलाइन नंबरो की दी जानकारी 

   इसके उपरांत उत्तराखण्ड पुलिस एप की सुविधाओं, हेल्पलाईन नंबर 112, साईबर क्राईम हेल्पलाईन नंबर-1930, महिला हेल्पलाईन नंबर-1090, सीएम हेल्पलाईन नंबर- 1905 व भ्रष्टाचार शिकायत नंबर 1064 की जानकारी देकर जागरुक किया गया।इस दौरान विद्यालय की लगभग 80 छात्राएं व शिक्षक स्टॉफ उपस्थित रहा।