Uttrakhand News :धामी कैबिनेट का बड़ा फैसला सरकारी संपत्तियों का इस्तेमाल अब आम जनता भी कर सकेंगी,
उत्तराखंड में सरकारी संपत्तियों का इस्तेमाल अब आम लोग भी कर सकेंगे। इसके तहत सरकारी स्कूलों और दफ्तरों के ग्राउंड का पार्क के रूप में उपयोग किया जा सकेगा। सरकारी पार्किंगों, सभागार और परिसर का भी आमजन प्रयोग कर सकेंगे।
इस संबंध में आए प्रस्ताव को गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे दी गई। इस संदर्भ में मंजूरी देने से संचालन तक का अधिकार, डीएम के स्तर पर गठित स्थानीय समिति पर होगा।
💠सुबह और शाम के स्कूल, ऑफिसों के ग्राउंड खेलने के लिए इस्तेमाल होंगे।
मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु ने बताया कि अभी शहरों और गांवों में सरकारी संपत्तियों का सही तरीके से रखरखाव नहीं हो पाता है। साथ ही सरकारी संपत्तियों का पूरी तरह इस्तेमाल भी नहीं हो पाता। ऐसे में कैबिनेट ने इन सरकारी संपत्तियों का इस्तेमाल आम लोगों को भी करने की मंजूरी दे दी है। इसके तहत, सरकारी स्कूलों, कार्यालयों और सभागार का ऑफिस बंद होने के बाद यदि स्थानीय लोगों की जरूरतों के हिसाब से इस्तेमाल संभव होगा, तो अब ऐसा किया जा सकेगा। सुबह और शाम के स्कूल, ऑफिसों के ग्राउंड खेलने के लिए इस्तेमाल होंगे। शाम पांच बजे बाद पार्किंग का इस्तेमाल संभव भी हो सकेगा।
💠मुख्य सचिव ने बताया कि यदि इन मैदानों में वैवाहिक या सांस्कृतिक आयोजन भी किया जाना है, तो डीएम की समिति की मंजूरी लेकर ऐसा किया जा सकेगा। डॉ.संधु ने बताया कि इन संपत्तियों के इस्तेमाल पर फैसला, जिलास्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनी समिति लेगी। इन खेल मैदानों और पार्किंग का इस्तेमाल कैसे होगा? शुल्क क्या होगा, ताकि संपत्ति का रखरखाव भी हो सके, ये सभी फैसले जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति ही लेगी। मुख्य सचिव ने साफ किया कि विधानसभा, सचिवालय, राजभवन जैसे उच्च संस्थान इस दायरे से बाहर रहेंगे।