Sports News :भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, AUS को हराकर पहली बार IBSA वर्ल्ड गेम्स 2023 के फाइनल का कटाया टिकट

ख़बर शेयर करें -

भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन विश्व खेलों के फाइनल में प्रवेश कर इतिहास रच दिया है. भारतीय महिला टीम ने बुधवार रात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीग चरण में अपनी लगातार तीसरी जीत के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया.

पिछले सप्ताह आईबीएसए विश्व खेलों में ब्लाइंड क्रिकेट की शुरुआत हुई, जिसमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच खेला था. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 20 अगस्त को टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेला और दमदार ऑलराउंडर प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें 👉  Bageshwar News:जिले में पहली बार आयोजित हुई आशा पात्रता परीक्षा,302 आशाओं ने दी परीक्षा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने शुरुआती मैच में भारत ने 8 विकेट से एक आसान मैच जीतकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. अपने दूसरे मैच में टीम ने इंग्लैंड को 185 रन से हराया था. लगातार दो जीत के साथ बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार फिर मैदान में उतरी भारतीय टीम ने अपना दबदबा कायम रखा और ऑस्ट्रेलिया को 163 रन से हराया.

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :मुफ्त इलाज न देने वाले अस्पतालों पर होगी सत्य करवाई, ऐसे अस्पतालों की शिकायत के लिए मरीजो के लिए जारी किए टोल फ्री नंबर

भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है और खिताबी मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा. इस बीच, पुरुषों के खेल में भारत शुक्रवार को सेमीफाइनल खेलेगा। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबला जीत जाती है, तो वह आईबीएसए वर्ल्ड गेम्स -2023 के फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी.