Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में वारंटियो की धरपकड़ अभियान है जारी,5 साल से फरार वारंटी की उत्तरप्रदेश  से हुई गिरफ्तारी

ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा  रामचन्द्र राजगुरु, द्वारा जनपद के सभी थाना,चौकी प्रभारियों को माननीय न्यायालय से जारी समन, नोटिस एवं वारंट आदि की शत प्रतिशत तामीली करते हुए वारंटियों की धरपकड़ हेतु सख्त निर्देश दिये गये है।

🔹जाने मामला 

सल्ट पुलिस द्वारा न्यायालय से जारी गिरफ्तारी,कुर्की वारंट फौजदारी वाद संख्या- 78/2018, धारा 323/504/506 भादवि से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त ओमवीर विश्वास  निवासी ग्राम मरियमपुर ईसानगर, लालपुर थाना बिलासपुर,उतरप्रदेश जो माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहा था तथा वर्ष 2018 से फरार चल रहा था। सल्ट पुलिस द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए सूचना संकलन से आज दिनांक 23 अगस्त को अभियुक्त ओमवीर को दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड शासन ने पीसीएस के सात अधिकारियों के पदभार में किया फेरबदल

🔹पुलिस टीम

(1) अपर उपनिरीक्षक मोहन चंद्रा, थाना सल्ट 

(2) हे0कानि0 मनोज रावत, थाना सल्ट