Almora News :अल्मोड़ा में करीब अठारह हजार की आबादी को पेयजल संकट का करना पड़ा सामना

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। नगर में पेयजल व्यवस्था पटरी पर नहीं लौट पा रही है। नगर के आधे हिस्से में पेयजल आपूर्ति ठप रही। इससे 15 हजार से अधिक की आबादी को समस्या झेलनी पड़ी। उन्हें पानी के लिए तरसना पड़ा और प्यास बुझाने के लिए प्राकृतिक जल स्रोतों की दौड़ लगानी पड़ी।

💠हजारों लीटर पानी की हो रही बर्बादी

नगर की प्यास बुझाने के लिए बनी कोसी पंपिंग योजना से नगर में बनाए गए जलाशयों में पानी लिफ्ट होता है। इसी बीच धारानौला, गोलना करड़िया, मकेड़ी, पोखरखाली, माल रोड सहित आधे नगर को पेयजल आपूर्ति करने वाले एडम्स जलाशय के पंप हाउस के चार गेट वाल्व जवाब दे गए। इनमें खराबी आने से हर रोज हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है और जल संस्थान ने वाल्व को बदलने का काम शुरू किया है। शनिवार को गेट वाल्व बदलने से इस जलाशय से जुड़े क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति ठप रही।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में ज्यादातर क्षेत्रों में पाले को लेकर यलो अलर्ट किया जारी, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

💠15 हजार से अधिक की आबादी परेशान रही।

 सुबह से लोग पानी का इंतजार करते रहे। नल सूखे रहे और उन्हें अपनी प्यास बुझाने के लिए नौले-धारों की दौड़ लगानी पड़ी।

💠कारोबार पर भी पड़ा प्रभाव

अल्मोड़ा। पेयजल आपूर्ति ठप रहने से कारोबार प्रभावित रहा। धारानौला, माल रोड पर यात्रियों और पर्यटकों का दबाव रहता है। यहां रहने और खाने के होटलों का अधिक संचालन होता है लेकिन पेयजल आपूर्ति ठप रहने से कारोबारियों को दिक्कत झेलनी पड़ी। उन्होंने मजदूरों के भरोसे नौले-धारों से पानी की व्यवस्था कर भोजन तैयार किया और होटलों में ठहरे यात्रियों को राहत पहुंचाई।

यह भी पढ़ें 👉  National News:केंद्र सरकार ने किसानों के लिए शुरू की एक बड़ी पहल,केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने 1,000 करोड़ रुपये की ऋण गारंटी योजना की शुरू

💠रविवार को पटरी पर लौटेगी व्यवस्था

अल्मोड़ा। जल संस्थान के मुताबिक पंप हाउस में गेट वाल्व बदलने का काम शुरू हो चुका है लेकिन इसमें पूरा दिन लगेगा। ऐसे में नगर के लोगों को पानी के लिए रविवार का इंतजार करना पड़ेगा। जल संस्थान का दावा है कि हर हाल में रविवार सुबह पेयजल आपूर्ति बहाल होगी।

💠एडम्स पंप हाउस में गेट वाल्व बदलने से पेयजल आपूर्ति रोकनी पड़ी है। रविवार को व्यवस्था सुचारू हो जाएगी।

अरुण कुमार सोनी, ईई, जल संस्थान, अल्मोड़ा