Almora News:आयुष्मान योजना के लिए जिला अस्पताल को मिला उत्कृष्ट सेवा सम्मान

ख़बर शेयर करें -

आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का बेहतर इलाज करने के साथ योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला अस्पताल को आयुष्मान उत्कृष्टता सम्मान मिला है। योजना के तहत जिला अस्पताल ने बीते एक साल में तीन हजार से अधिक मरीजों की निशुल्क जांच, ऑपरेशन कर उन्हें निशुल्क दवा देकर राहत पहुंचाई।

🔹प्रदेश भर के अस्पतालों की टॉप 10 सूची में शामिल

योजना के तहत अस्पताल को तीन करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई। इस उपलब्धि को देखते हुए अस्पताल को इस सम्मान के लिए प्रदेश भर के अस्पतालों की टॉप 10 सूची में शामिल किया गया है। 

🔹आयुष्मान योजना के तहत तीन करोड़ रुपये की आय 

जिला अस्पताल में पिछले वित्तीय वर्ष में तीन हजार से अधिक मरीजों का आयुष्मान योजना के तहत उपचार हुआ। अस्पताल प्रबंधन ने हर मरीज की निशुल्क जांच कर ऑपरेशन किए और उन्हें निशुल्क दवा उपलब्ध कराते हुए योजना को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाया। अस्पताल ने बीते वित्तीय वर्ष आयुष्मान योजना के तहत तीन करोड़ रुपये की आय अर्जित की है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:हिम शैल शिखर जैसे अटल प्रहरी रहते हुए कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानी वीरों को अल्मोड़ा पुलिस का नमन

🔹पूरे स्वास्थ्य विभाग में खुशी की लहर 

यह उपलब्धि हासिल करने पर अस्पताल को आयुष्मान उत्कृष्टता सम्मान मिला है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 50 प्रतिशत धनराशि महानिदेशालय के खाते में जाएगी और शेष धनराशि रोगी कल्याण समिति में जमा होगी। अस्पताल को यह सम्मान मिलने से यहां तैनात स्वास्थ्य कर्मियों के साथ पूरे स्वास्थ्य विभाग में खुशी की लहर है। संवाद 

🔹स्वास्थ्य कर्मियों के इंसेंटिव में खर्च होगी 15 प्रतिशत धनराशि

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक योजना के तहत अस्पताल ने जो आय अर्जित की है उसका 50 प्रतिशत महानिदेशालय के खाते में जमा होगा। शेष धनराशि का 15 प्रतिशत जिला अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों के इंसेंटिव में खर्च होगा। बाकी बचे धन को रोगी कल्याण समिति के खाते में जमा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिले के नव नियुक्त जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कलैक्ट्रेट पंहुचकर अपना कार्यभार किया ग्रहण

🔹बेहतर उपचार के लिए हो रहे प्रयास 

जिला अस्पताल को यह सम्मान मिलना यहां तैनात हर स्वास्थ्य कर्मी के लिए गौरव की बात है। आयुष्मान योजना के तहत हर लाभार्थी को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के गंभीरता से प्रयास हो रहे हैं।

🔹अस्पताल ने बड़ी उपलब्धि हासिल की

डॉ. एचसी गड़कोटी, पीएमएस, जिला अस्पताल, अल्मोड़ा। 

निश्चित तौर पर जिला अस्पताल ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। योजना के तहत अस्पताल ने बीते वित्तीय वर्ष में तीन करोड़ रुपये की आय अर्जित करते हुए मरीजों का बेहतर उपचार किया। सभी स्वास्थ्य कर्मी बधाई के पात्र हैं। 

-डॉ. आरसी पंत, सीएमओ, अल्मोड़ा।