Almora News:जूट का सामान तैयार कर समूह की महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर : प्रशिक्षण के बाद खुलेंगे अपार रोजगार के द्वार
नाबार्ड द्वारा प्रायोजित आजीविका एवं उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत सरस्वती बाल विद्या निकेतन खत्याड़ी में आयोजित 15 दिनी लघु उद्यमिता विकास कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बैग एवं अन्य सम्बंधित उत्पाद का 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया । ग्रामीण समाज कल्याण समिति (ग्रास) की ओर से जूट बैग तैयार करने के गुर सिखाए गए।
🔹ऐंपण तैयार करने का प्रशिक्षण भी दिया गया
बृहस्पतिवार को हुए कार्यक्रम में महिलाओं को मोमबत्ती, कुमाऊंनी ऐंपण तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक गिरीश चंद्र पंत ने कहा कि महिलाएं स्वरोजगार से जुड़कर सशक्त बन सकती हैं। महिलाओं को अपना कौशल बढ़ाकर रोजगार स्थापित करने के लिए बैंक, नाबार्ड, कार्यदायी संस्था ग्रास सहयोग करेगी।
🔹यह लोग रहे मौजूद
ग्रास के अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान ने सभी का आभार जताया। इस दौरान महिलाओं को प्रमाणपत्र बांटे गए। वहां प्रशिक्षक मुन्नी बोरा, निदेशक भूपेंद्र चौहान, हरीश पाठक, प्रभा कनवाल, कमला भंडारी, गीता जीना, जानकी चौहान आदि मौजूद रहे।